spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बेऊर जेल से रिहा हो गए बेऊर जेल से रिहा हो गए, तमिलनाडु पुलिस ने लगाया था NSA

यूट्यूबर मनीष कश्यप बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं। पटना बेऊर जेल में रिहाई के लिए आवश्यक कागजात मिल जाने के बाद शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वो जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर निकलने के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया। बेऊर जेल के बाहर बड़ी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे थे।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा का कथित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले 9 महीने से जेल में बंद थे। कुछ महीनों तक वो तमिलनाडु के जेल में भी रहे। जेल के बाहर काफी संख्या में मनीष कश्यप के सर्मथक मौजूद थे। मनीष कश्यप एक खुले वाहन में बैठ कर काफिले के साथ निकले। इस दौरान अलग-अलग जगहों से आए उनके समर्थक मनीष कश्यप से हाथ मिलाने और माला पहनाने को लेकर बेताब दिखे।

बिहारी मजदूरों से मारपीट का कथित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने मनीष के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद मनीष कश्यप पर लगातार शिकंजा कसता गया। उन पर तमिलनाडु और बिहार में कई केस दर्ज हैं।

तमिलनाडु में 6 और बिहार में 7 केस दर्ज

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में 6 और बिहार में 7 मामले दर्ज हैं। तमिलनाडु सरकार के एनएसए के खिलाफ यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम सुनवाई के बाद मनीष को आखिरकार राहत मिली थी। शुक्रवार को ही उनके जेल से बाहर आने की संभावना थी, लेकिन कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कल रिहाई टल गई थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts