spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

CNG Price Hike: वाहन चालकों और यात्रियों को लगा तगड़ा झटका, IGL ने बढ़ाई सीएनजी की कीमतें

CNG Price Hike: पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल शनिवार को आईजीएल की ओर से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद से वाहन चालकों समेत यात्रियों का दैनिक बजट बिगड़ गया। बता दें कि आईजीएल ने सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है।

बता दें कि सीएनजी के नए रेट 22 जून को सुबह 6:00 बजे से लागू हो चुके हैं। जिसके बाद नई दिल्ली और एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित देश भर के अलग-अलग इलाकों में तत्काल प्रभाव से रेट में इजाफा हुआ है।

दिल्ली NCR में कितने बढ़े रेट (CNG Price Hike)

अब से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आसपास के इलाकों बढ़ोतरी के बावजूद कीमतें स्थिर हैं।

सीएनजी के रेट बढ़ने से ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और निजी वाहनों से रोजाना आने जाने वाले यात्रियों की जेब पर भी इसका असर होगा। हाल के महीनों में यह पहली बार नहीं है जब सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हों। महंगाई और फ्यूल की बढ़ती घटती कीमतों के बीच सीएनजी की कीमतों में लगातार बदलाव से उपभोक्ताओं में काफी चिंता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts