spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद कौन संभालेगा उनके ट्रस्ट की ज़िम्मेदारी, जानें कौन है वो नाम?

भारतीय शेयर बाजार में दिवगंत राकेश झुनझुनवाला एक जाना पहचाना नाम थे। अब राकेश झुनझुनवाला ट्रस्ट की जिम्मेदारी राधकिशन दमानी ने ली है। आपको बता दें राधाकिशन दमानी राकेश झुंनझुनवाला के दोस्त और मेंटर है जो उनकी मौत के बाद उनका बिजनेस और ट्रस्ट संभालेंगे। राधकिशन के आलावा भी राकेश के दो अन्य ट्रस्टी भी है जिनका नाम कल्पराज धाराम्शी और अमल पारिख है। ये दोनों भी राकेश के बहुत ही भरोमंद पार्टनर है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि, कल्पराज धाराम्शी और अमल पारिख राकेश झुनझुनवाला के रेयर एंटरप्राइजेज का मैनेजमेंट कर सकते है। इसके आलावा भी उत्पल सेठ इनके इन्वेस्टमेन्ट में इनकी मदद करते थे। वहीं ,कुछ सालो से ये राकेश झुनझुनवाला के प्रमुख  रूप से निजी इक्विटी इन्वेस्टमेंट को देखते थे। इसके साथ ही इनकी कंपनी की स्वतन्त्र रूप ट्रेडिंग बुक का भी मैनेजमेंट भी अमित गोएला ही करते थे।

राधाकिशन दमानी कौन है?

आपको बता दें राधाकिशन दमानी का नाम भी शेयर बाजार बहुत ज्यादा फेमस है। आज के समय में शेयर बाजार में जो भी इन्वेस्ट करते है वे राधाकिशन दमानी को भली भाति जानते है । राधाकिशन दमानी को  राकेश झुनझुनवाला अपना  गुरू मानते थे। आपको बता दें राधाकिशन दमानी रिटेल चेन डी-मार्ट के संस्थापक और पहले इन्वेस्टर्स भी है। वहीं, बता दें  इनके  पोर्टफोलियो की कीमत भी 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की है। राधाकिशन दमानी दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पास 25 कंपनियों के शेयर हैं।

राकेश झुनझुनवाला से जो भी लोग जुड़े हुए है उनका कहना है कि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी एक बिजनेस फैमिली से रिश्ता रखती है। और अच्छी बात ये है उन्हें भी बिजनेस की समझ है। राकेश के बिजनेस में उनकी पत्नी और पत्नी के भाई का भी काफी योगदान है। 

राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है, आपको बता दें कि पिछले 8 महीने से राकेश बहुत  बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उनका  14 अगस्त 2022 को मुंबई में उनका निधन हो गया। मौत के समय झुनझुनवाला आयु 62 वर्ष की थी। एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर झुनझुनवाला ने कहा था कि उनका सबसे खराब निवेश उनकी हेल्थ पर ही है। अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को देखकर उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी की वसीयत बनवाई थी जिसमें उन्होंने अपने 3 बच्चों के नाम अरबों की संपत्ति की है।  राकेश ने अपनी ये वसीयत अपने भरोसेमंद जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर बेर्जिस देसाई से बनवाई थी।

राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, झुनझुनवाला की सारी  संपत्ति करीब 5.8 अरब डॉलर की बताई गयी है। भारत के सबसे अमीर आदमियों में राकेश 48वें नंबर पर आते थे। जितनी कंपनियां में उनके शेयर लगे उन सबकी कीमत मिला कर करीब 30,000 करोड़ रुपये हो सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts