Baal Aadhaar: आज के समय आधार सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स है, जिसकी आवश्यकता हर काम में होती है। ऐसे में बच्चों के लिए भी आधार बहुत जरूरी हो गया है, जिसका यूज बच्चों के स्कूल एडमिशन या अन्य किसी काम के होती है। इसलिए अगर आप भी अपने बच्चें का आधार बनवाने की सोच रहे हैं और आपसे भी कोई ‘बाल आधार’ बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है, तो आप इसके खिलाफ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को शिकायत कर सकते हैं, जिसके खिलाफ संस्था तुरंत करवाई करेगी।
यूआईडीएआई ने दी सख्त चेतावनी
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 5 साल से कम उम्र के देश में सभी बच्चों के लिए अलग से ‘बाल आधार’ (Baal Aadhaar) जारी करती है, जिसे ‘ब्लू आधार’ (Blue Aadhaar Card) कहते हैं। अब कुछ लोग फर्जी तरीके से बच्चों के आधार कार्ड पैसे लेकर बना रहे हैं, जिसके खिलाफ यूआईडीएआई ने सख्त रुख अपना कड़ी चेतावनी दी है। आज हम आपको बताते है कैसे आप अपने बच्चों का आधार बनवा सकते हैं।
फ्री बनते है बाल आधार
आपको बता दें, यूआईडीएआई की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बच्चों का आधार बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। इसके अलावा बच्चों के आधार में बायोमीट्रिक पहचान चिन्हों को अपडेट कराना भी बिलकुल फ्री है, जो समय-समय पर अपडेट कराना अनिवार्य होता है। अगर । ई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से पैसे की मांग करता है तो उसके खिलाफ आप शिकायत कर सकते हैं, जिसके ऊपर तुरंत करवाई होगी .
बाल आधार में फर्जीवाड़े कहा होगी शिकायत
यूआईडीएआई ने एक ट्वीट के द्वारा बताया है कि बाल आधार बनाने में किसी तरह के फर्जीवाड़े की शिकायत कैसे (How to file complaint against fraud related to Baal Aadhaar making) कर सकते हैं। इसके बारे में यूआईडीएआई ने बताया कि आप अपनी शिकायत 1947 नंबर पर कॉल करके या फिर help@uidai.gov.in पर ई-मेल पर भी दर्ज करा सकते हैं।
कैसे बनवाएं BaalAadhaar ?
स्टेप 1-बाल आधार बनवाने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2-फिर आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3-इसके बाद अपने बच्चे का नाम, पेरेंट्स का फोन नंबर, बच्चे और पेरेंट्स से संबंधित अन्य आवश्यक बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4-फिर आपको अपने रेजिडेंशियल अड्रेस, स्टेट और बाकी डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप 5-इसके बाद अपने द्वारा दी गयी सारी जानकारी एक बार चेक कर उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6-उसके बाद आपको अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7-आधार बनवाने के लिए यूजर्स को आईडेंटिटी प्रूफ, अड्रेस प्रूफ, डेट आफ बर्थ और रेफ्रेंस नंबर जैसे आवश्यक डॉक्युमेंट्स की जरुरत होती है, जिसको देने के बाद आधार एग्जीक्यूटिव आगे का प्रक्रिया को पूरा कर आवेदन प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए आपको एक अक्नॉलिजमेंट नंबर देगा।
स्टेप 8-इसके बाद आपके बच्चें का आधार कार्ड 60 दिनों के अंदर यूजर के रजिस्टर्ड अड्रेस पर पोस्ट हो जाएगा।