spot_img
Wednesday, December 11, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

किसान हो जाए सावधान! आज ही पूरा कर लें e-KYC, नहीं तो अटक जाएगी 16वीं किस्त

PM Kisan 16th Installment: भारत सरकार किसानों की स्थिति समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है उनमें से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है, जिसमें किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक किसान योजना की 15 किस्त जारी हो चुकी है। ऐसे में किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त मिलने का इंतजार है। लेकिन, 16वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेंगा, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी (e-KYC) करवाया है। यदि आपने अभी तक केवाईसी नहीं करवाया है तो तुरंत करवाए।

अपने फोन में किसान ऐप से करें e-KYC

  1. आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
  2. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें।
  3. ऐप में लाभार्थी का आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी (beneficiary ID) डालकर लॉगिन करें।
  4. रजिस्टर मोबाइन नंबर पर आए OTP को दर्ज कर
  5. फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरी करें।

सर्विस सेंटर पर भी करवा सकते हैं e-KYC

ऐसे किसान जो ऑनलाइन माध्यम से खुद केवाईसी करने में असक्षम है तो वह अपने नजदीकी क्षेत्रीय कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन व ई-केवाईसी दोनों करवा सकते हैं।

अगली किस्त के लिए e-KYC है जरूरी

अभी तक आपको बिना ई-केवाईसी के भी पीएम किसान योजना का लाभ मिल जाता था। लेकिन अब उन्हीं किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी करवा ली हो। आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से e-kyc की कर सकते हैं।

तीन किस्तों में मिलता है लाभ

किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा छोटे व सीमांत किसानों को दिया जाता है इसमें हर किसान को 2000 रुपए की तीन समान किस्तें डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाती है। वहीं सरकार आगामी दिनों में इस राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: अगर CIBIL SCORE या क्रेडिट स्कोर बढ़ाना है तो कर लीजिए बस ये काम, आसानी से मिल जायेगा LOAN और CREDIT CARD

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts