spot_img
Sunday, November 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची जारी, मुकेश अंबानी दसवें अमीर व्यक्ति बने

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व उधोगपति मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 114 अरब डॉलर यानी 9.45 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने सर्गेई ब्रिन को पछाड़ कर टॉप 10 में जगह बनाई है।

फ्रांसीसी अरबपति और लुई वुइटन मॉट हेनेसी (LVMH) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट इस सूची में शीर्ष पर हैं। अरनॉल्ट की कुल संपत्ति फिलहाल 222 अरब डॉलर (करीब 18.60 लाख करोड़ रुपये) है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 5 साल में तीन गुना बढ़ी

पिछले कुछ सालों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 5 साल में उनकी नेटवर्थ 36 बिलियन डॉलर (करीब 2.89 लाख करोड़ रुपए) से बढ़कर 114 बिलियन डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। ऐसे में 5 साल के अंदर अंबानी की नेटवर्थ दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

गौतम अडानी दुनिया के 16वें अमीर शख्स

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी 16वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर (करीब 69.6 लाख करोड़ रुपये) है। इस लिस्ट में टॉप 20 में सिर्फ 2 भारतीय उधोगपति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप बचत पर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं? तो इस SCHEME में करें निवेश

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts