- विज्ञापन -
Home Business Gold-Silver Price: आसमान की तरफ भाग रहे सोने के दाम, जल्दी करें खरीदारी,...

Gold-Silver Price: आसमान की तरफ भाग रहे सोने के दाम, जल्दी करें खरीदारी, जानिए आज का रेट

- विज्ञापन -

Gold and Silver Price: देश में पिछले कुछ महीनों से सोने व चांदी की कीमतों में खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है एक और जहां सोने के दाम आसमान छूने को तैयार थे वहीं, अब दाम थोड़ा कम हुए हैं। आज शनिवार को सोने के ताज़ा भाव की बात की जाए तो 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46.700 रुपये में मिल रहा है जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50.950 रुपये हैं। इसके अलावा चांदी की ताज़ा कीमतों पर गौर की जाए तो चांदी के दामों में खासा कमी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदी का रेट 51,600 किलो मिल रहा है। 

मिस्ड कॉल कर जाने अपने शहरों के दाम 

अगर आप अपने शहर में सोने की कीमत जानना चाहते है तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं और थोड़ी देर बाद ही आपको SMS के द्वारा अपने शहर में सोने की कीमत के ताजा रेट पता चल जायेंगे। इसके अलावा आप सोने की कीमत के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते है।

सोना असली है या नकली कैसे करें पहचान 
सर्राफा बाजार में कई तरह के सोने का कारोबार होता है इसलिए सोना खरीदते समय सोने की शुद्धता की पहचान करनी भी बहुत जरूरी है। ISO के द्वारा सोने की शुद्धता की पहचान के लिए हॉलमार्क दिया जाता है। आपको बता दें हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी होती है तो अगर आप सोने खरीद रहे है पहले उस पर हॉलमार्क चेक कर लीजिये। हॉलमार्क की सही पहचान के लिए 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 नंबर लिखा होता है ,जिससे आप पता लगा सकते है कि सोना कितने कैरेट का और कितना शुद्ध है।

आपको बता दें सोना जितने अधिक कैरेट का होगा , उतना ही ज्यादा शुद्ध होगा। 24 कैरेट सोना  99.9% शुद्ध होता है जबकि  22 कैरेट सोना  91 प्रतिशत ही शुद्ध होता है जिसमे  9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक आदि मिलाये जाते है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन 24 कैरेट सोने से ज्वैलरी नहीं बनाई जाती और ज्यादातर ज्वैलर्स भी 22 कैरेट में सोने की ही खरीददरी करते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version