- विज्ञापन -
Home Business Google Pay: गूगल-पे यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, RBI से...

Google Pay: गूगल-पे यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, RBI से नहीं मिली गूगल-पे को मंजूरी

- विज्ञापन -

Google Pay Verified or Not: आज के समय गूगल पे पैसे ट्रांसफर करने और बिल पेमेंट्स करना का सबसे सरल साधन है। डिजिटल लेन-देन के लिए भी गूगल पे का बहुत यूज होता है। ज्यादातर लोग बिल पे करने और पैसे ट्रांसफर (Money transfer) करने के लिए गूगल पे का ही यूज करते हैं। अगर आप गूगल पे यूजर्स हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। लगातार गूगल पे के बढ़ते दायरे के बीच अब इसके बारे में बहुत सी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
  
क्या है वायरल मैसेज की सच्‍चाई?
गूगल पे (Google Pay) से जुड़ा हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक वायरल मैसेज में यह दावा किया गया है कि गूगल पे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर गूगल पे अधिकृत नहीं है। अब यूजर्स के पास ये मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिस कारण यूजर्स इसके बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज वायरल हुआ है, तो आपको भी उसकी सच्चाई जाननी चाहिए। 

क्या लिखा है वायरल मैसेज में ?
गूगल पे (Google Pay) के सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया गया है कि गूगल पे ऐप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मान्‍यता प्राप्त नहीं है। मैसेज में लिखा गया है कि अगर आप गूगल पे से लेन-देन करते हैं तो आपको परेशानी होगी तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाएंगे, क्योंकि ये RBI द्वारा अधिकृत पेमेंट सिस्टम नहीं है। 

पीआईबी ने क्‍या कहा?
गूगल पे के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज की हकीकत को पीआईबी (Press Imformation Bureo) ने पूरी तरह गलत बताया है। पीआईबी ने बताया क‍ि यह दावा भी गलत है क‍ि गूगल पे को NPCI द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। अगर आपके पास भी ऐसे किसी वायरल मैसेज की जानकारी है, तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए आप पीआईबी फैक्‍ट चेक के ई-मेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version