spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways: रेलवे के इस कदम से यूपी, बिहार, झारखंड के यात्रियों को होली से पहले बड़ा झटका, जानें पूरी खबर

Holi Special Trains: होली पर घर से बाहर रहने वाले लोग अपने घरों की ओर रुख करते हैं, जिसके लिए बहुत से लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ा दिया है। होली से पहले भारतीय रेलवे ने 400 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी है, जिनमें ज्यादातर ट्रेनें पूर्वी रेलवे की है। होली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर अपने घर जानें वाले बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी के यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब ऐसे समय में सबसे ज्यादा घर जाने वाले यात्रियों में कन्फर्म सीट को लेकर मारामारी है। सोमवार को भी 400 से ज्यादा ट्रेन रेलवे ने रद्द कर दी है। हम आपको बताते हैं की रेलवे ने कौन सी ट्रेनें रद्द की है। 

कौन सी ट्रेनें हुई है रद्द  

भारतीय रेलवे के अनुसार, सोमवार को बरौनी से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन, हावड़ा जंक्शन से जबलपुर जाने वाली ट्रेन, लखनऊ से पाटलीपुत्र के बीच चलने वाली ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस और हतिया से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली झारखंड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुम्भ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी यूपी, बिहार, प. बंगाल के यात्रियों को होने वाली है। 

ये ट्रेनें भी हुई निरस्त 

भारतीय रेलवे ने ऊपर दी गयी ट्रेनों के अलावा  लंबी दूरी की कई ट्रेनें, जो पंजाब और नई दिल्ली आती-जाती है, को भी रद्द कर दिया हैं।  सोमवार को भारतीय रेलवे ने 354 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है। वहीं, 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 25 ट्रेनों को रिशेड्यूल तथा 49 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts