- विज्ञापन -
Home Business Indian Railways: रेल के टिकट पर लिखी इन पांच डिजिट के बारे...

Indian Railways: रेल के टिकट पर लिखी इन पांच डिजिट के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या है 0 से 9 डिजिट का मतलब?

- विज्ञापन -

Indian Railways Train Ticket: भारतीय रेलवे में हर रोज करोड़ों लोग यात्रा करते हैं, जो रेलवे के द्वारा अपनी मंजिल तक जाते हैं। रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट की जरूरत होती है। ज्यादातर लोग बस टिकट लेकर रख लेते है और टीटीई से बचने के लिए उसे संभलकर रखते हैं, लेकिन क्या अपने कभी टिकट पर ध्यान दिया है। बहुत ही कम टिकट पर दिए गए 5 ड‍िज‍िट (5 Digit) के नंबर के बारे में जानते हैं। आपको बता दें, आपके रेलवे टिकट पर दिए गए 5 ड‍िज‍िट के नंबर को आप ड‍िकोड करके अपनी यात्रा और रेल के बारे में बहुत सी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि 5 ड‍िज‍िट के नंबर का क्या मतलब होता है।

 

यात्रा के बारे में मिलती है जानकारी 

रेल के टिकट पर लिखे 5 ड‍िज‍िट वाले नंबर से आप अपनी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 5 ड‍िज‍िट वाले नंबर में 0 से 9 तक की डिजिट होती है, जो किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेन का स्पेशल नंबर होता है। 

0 से 9 तक की डिजिट का क्या होता मतलब?

रेल टिकट पर 5 डिजिट का नंबर लिखा होता है और इस 5 डिजिट में हर डिजिट का अलग मतलब होता है। अगर किसी टिकट के नंबर में सबसे पहले शून्‍य (0) होता है, तो इसका मतलब होता है कि वह ट्रेन स्पेशल कैटेगरी (Special Category) की है, जो हॉलीडे स्पेशल या समर स्पेशल ट्रेन होती है। ये ट्रेन रेलवे के द्वारा किसी खास अवसर पर चलाई जाती है। 

1 से 4 तक की डिजिट का मतलब 

ट्रेन टिकट (Train Ticket) पर लिखी डिजिट में अगर पहली डिजिट 1 या 2 है तो इसका मतलब होता है कि वह ट्रेन लंबे रूट की है, जैसे ट्रेन शताब्दी, राजधानी, जन साधारण, संपर्क क्रांति, दूरंतो और गरीब रथ आदि। इसके अलावा अगर डिजिट का पहला नंबर 3 है तो यह ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है। 5 डिजिट में से अगर पहली डिजिट 4 है तो इसका मतलब होता है कि यह ट्रेन नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन है।  

5, 6, 7, 8 और 9 तक की डिजिट का मतलब 

ट्रेन टिकट पर लिखें 5 डिजिट नंबर में अगर पहला नंबर 5 है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन सवारी गाड़ी (पैसेंजर्स) है। शुरू में 6 नंबर लिखा हो तो इसका मतलब है कि ट्रेन मेमू (Memu Train) ट्रेन है। 7 नंबर शुरू में हो तो इसका मतलब होता हैं कि ट्रेन डेमू ट्रेन से है, शुरू में 8 नंबर होने का मतलब है कि ट्रेन आरक्षित ट्रेन है और 5 डिजिट में पहली डिजिट 9 हो तो इसका मतलब है कि ट्रेन सब अरबन ट्रेन से है। 

दूसरी और तीसरी डिजिट का मतलब 

5 ड‍िज‍िट के नंबर में दूसरी और तीसरी डिजिट ट्रेन के नंबर के बारे में बताती है। अगर किसी ट्रेन टिकट पर बाकी चार डिजिट रेलवे जोन (Railway Zon)और डिजिवन के बारे में बताती है। जिसमें- 

0 डिजिट कोंकण रेलवे के बारे में बताती है। 
1 डिजिट सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के बारे में बताती है। 
2 डिजिट सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी को दिखाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड के बारे में बताती है। 
3 डिजिट ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के बारे में बताती है। 
4 डिजिट नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के बारे में बताती है। 
5 डिजिट नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के बारे में बताती है। 
6 डिजिट साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे के बारे में बताती है। 
7 डिजिट साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे के बारे में बताती है। 
8 डिजिट साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे के बारे में बताती है। 
9 डिजिट वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बारे में बताती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version