spot_img
Wednesday, July 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LIC Scheme: कम निवेश, ज्यादा रिटर्न और बोनस चाहिए तो एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश

LIC Scheme: इंश्योरेंस के मामले में लोग सबसे ज्यादा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर भरोसा करते हैं। सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न के लिए लोग LIC में निवेश करना पसंद करते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए एलआईसी में पॉलिसी प्लान्स हैं। लेकिन बहुत से लोग ज्यादा प्रीमियम के कारण इसमें निवेश नहीं करते। लेकिन एलआईसी की कुछ स्कीम ऐसी हैं, जिनमें कम प्रीमियम के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है।

इसमें सीनियर सिटीजन से लेकर बच्चों तक के लिए कई पॉलिसी प्लान है। एलआईसी के प्लान में निवेश करके  अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि, कई लोग उच्च प्रीमियम की वजह से पॉलिसी में निवेश नहीं करते हैं। एलआईसी की कुछ स्कीम में कम प्रीमियम के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

45 रुपए से बनाएं 25 लाख का फंड (LIC Saving Scheme)

आज हम आपको एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) के बारे में बताएंगे। इस पॉलिसी में आप रोजाना 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपए की सेविंग कर सकते हैं। इस पॉलिसी में कम प्रीमियम के साथ आपको हाई रिटर्न मिलता है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है। इसमें पॉलिसी होल्डर को कई मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है। इस प्लान में न्यूनतम एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं होती है।

LIC Jeevan Anand Policy कैलकुलेशन

बता दें कि इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1,358 रुपए जमा करने होंगे  जिसके बाद आपको 25 लाख रुपए मिल सकते हैं। यानी इस योजना में आपको हर रोज केवल 45 रुपए जमा करने होंगे। इसमें आपको 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होता है।

35 साल तक इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी के बाद 25 लाख रुपए मिलेंगे। इस पॉलिसी में आप सालाना लगभग 16,300 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा बोनस का फायदा? (LIC Scheme)

इस स्कीम में बीमाधरक को दो बार बोनस दिया जाता है। अगर आप हर साल 16,300 रुपए का निवेश 35 साल तक करते हैं तो आपने टोटल 5,70,500 रुपए जमा किए हैं। अब पॉलिसी के नियमों के अनुसार इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए है।

मैच्योरिटी के बाद पॉलिसी होल्डर को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए मिलेगा। यह बोनस पॉलिसी में जमा राशि के अलावा मिलेगा। बता दें कि इस बोनस का लाभ पाने के लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts