spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mustard Oil Rate Today: सरसों के तेल में आई अब तक की तगड़ी गिरावट, जानिए क्या है ताज़ा भाव?

Mustard Oil Rate Today: बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की जेब पर खर्चों की मार भारी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के ऊपर तक दाम बहुत बढ़ गये हैं। सरसों के तेल के दाम भी महंगाई के कारण आसमान छू रहे थे। सरसों के एक लीटर तेल की कीमत 210 रूपये के करीब थी लेकिन पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सरसों के तेल की कीमतों में भरी गिरावट देखी जा रही है। एक लीटर तेल की कीमत जो 200 रुपये के भी ऊपर थी, वो अब 56 रूपये सस्ती हो गयी है। अब सरसों के तेल में भारी गिरावट दर्ज हुई है अपने उच्चतम दाम से 56 रुपये कम हो गया और एक लीटर तेल की कीमत 165 रुपये है। 

सरसों के तेल के दाम में भारी गिरावट देख उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। हम आपको बताते है इतना सस्ता तेल आप कैसे खरीद सकते है। दरअसल, आपको बता दें कि खुदरा बाजार में सरसों  के तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है। सरसों का तेल खरीदने वालों के लिए ये अच्छी खबर है। अगर आप भी सरसों का  खरीदना चाहते है तो जल्दी से खरीद ले हो सकता है तेल की कीमत फिर से बढ़ जाये। फिलहाल सरसों का तेल 165 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जो पिछले दिनों 210 रुपये प्रति लीटर था। 

उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 154 रूपये प्रति लीटर

सरसों के तेल के दाम कुछ जगहों पर अलग-अलग है। उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के ज्यादातर  राज्यों में सरसों का तेल 180 रूपये लीटर है। हालाँकि, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 154 रूपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सरसों का तेल 143 रूपये है तो वहीं ,अलीगढ़ में 144 रूपये लीटर है। कानपुर सरसों के तेल की सबसे ज्यादा  कीमत  180 रुपये है तो शाहजहाँपुर में 150  रुपये बिक रहा है। एटा में सरसों के तेल के दाम सबसे कम 143 रुपये है। इसके अलावा गाजियाबाद में भी 161  रुपये लीटर है। तो मुरादाबाद में 170 रुपये एक लीटर का भाव है। ज्यादातर सरसों के तेल के दाम 165 रुपये लीटर है।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरी, अब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोन; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतान, विवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Stationary Shop Business : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएंगे लाखों

Also Read: Business Ideas: 30 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Business Ideas: मेहनत और लगन से हासिल की कामयाबी, आज 1 लाख करोड़ के है मालिक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts