spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mutual Fund ने लॉन्च की ये कमाल की स्कीम, ₹500 के निवेश से करें शुरू, जानें सभी डिटेल्स!

Mutual Fund NFO : अगर आप भी अपनी अपनी लंबी अवधि की पूंजी बढ़ाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड की ये नई इन्वेस्टमेंट स्कीम आपके लिए है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी ग्रो म्यूचुअल फंड (Groww Mutual Fund) ने शुक्रवार 9 फरवरी को इक्विटी सेगमेंट में एक नया स्मॉल कैप फंड (NFO) लॉन्च किया। अब फंड हाउस के एनएफओ ग्रो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड की सदस्यता खुल चुकी है। आप 23 फरवरी 2024 तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि ग्रो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (NFO Grow Nifty Smallcap 250 Index Fund) एक ओपन एंडेड स्कीम है। कंपनी के मुताबिक यह लंबी अवधि की पूंजी की बढ़ोत्तरी में मददगार साबित हो सकती है। हालांकि इसमें जोखिम ज्यादा है।

500 रुपए का न्यूनतम निवेश

आप इस फंड में कम से कम 500 रुपए और उसके बाद एक रुपए के गुणक में निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं है। इसमें SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। बता दें कि एनएफओ में SIP निवेश के लिए मासिक निवेश पर 100 रुपये की 12 किस्तें और तिमाही निवेश पर 300 रुपये की 4 किश्तें देनी होंगी। SIP के जरिए कुल शुरुआती निवेश 1200 रुपये होगा।

ग्रो के नए फंड का बेंचमार्क

ग्रो के नए फंड का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई (Nifty Smallcap 250 TRI) है। अभिषेक जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। ग्रो म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक लंबी अवधि की पूंजी वृद्धि के लिए निवेशक इस योजना में निवेश कर सकते हैं और अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि ग्रो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड में निवेशकों को स्मॉल-कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में निवेश करने का मौका मिलेगा। यह योजना उन निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, जो निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स (ट्रैकिंग एरर के साथ) के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं।

फंड में जोखिम ज्यादा 

ग्रो निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड में निवेश करने से पहले या किसी भी संदेह की स्थिति में आपको अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम सिर्फ आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं। निवेश करना या ना करना ये आपका निर्णय होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts