- विज्ञापन -
Home Business Train Ticket: नए साल पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, माता...

Train Ticket: नए साल पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, माता वैष्णो जाना होगा आसान, माता वैष्णो कटरा तक दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन

Train Running Status: भारतीय रेलवे में हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं। ज्यादातर लोग लम्बे सफर के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। अगर आप भी नए साल में माता वैष्णो के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए अब ये और आसान हो गया है। नए साल में रेलवे ने अपने यात्रियों को नया तोहफा दिया है, जिसमें रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Mata Vaishno Devi Katra) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे के इस कदम से माता वैष्णो के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा। माता वैष्णो और कटरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 01635/01636 होगा। 

स्पेशन ट्रेन

- विज्ञापन -

माता वैष्णो और कटरा (Mata Vaishno Devi Katra) के बीच ये स्पेशल ट्रेन संख्या 01635 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी और कटरा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे शुरू होगी। इसके बाद अगले दिन सुबह ये ट्रेन 11:20 पर ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी पहुंच जाएगी। दिल्ली के लिए वापसी में इस ट्रेन का नंबर 01636 होगा, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए ये स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी 2023 को रात 11.50 बजे चलेगी और सुबह नई दिल्ली ये ट्रेन 11.40 बजे पहुंचेगी 

कौन से इसके स्टॉपेज

माता वैष्णो कटरा (Mata Vaishno Devi Katra) के लिए इस स्पेशल ट्रेन के भारत में स्टॉप स्टेशन की बात करें तो ये ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे। इसके अलावा दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का भी रेलवे ने ऐलान किया है। रेलवे ने बताया कि दरभंगा – आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05527/05528 होगी, जिनका रेलवे संचालन करेगी। 

इस ट्रेन का भी होगा संचालन

दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल (Darbhanga-Anand Vihar Terminal) से ट्रेन संख्या 05527 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर 2022 से 30 मार्च 2023 तक दरभंगा से हर गुरूवार और रविवार को दोपहर 01.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह दोपहर के 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल आएगी। इसके बाद ये  ट्रेन संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के लिए 30 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार  को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। 

कौन से है स्टॉपेज

ये स्पेशल ट्रेन (Special Train) अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी और बीच में इस ट्रेन के जनकपुररोड़, सीतामढ़ी जं., बैरगनिया, रक्सौल जं., नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version