- विज्ञापन -
Home Business Old coin: आपने सोचा भी नहीं होगा ये 10 पैसे का सिक्का...

Old coin: आपने सोचा भी नहीं होगा ये 10 पैसे का सिक्का आपको लखपति बना सकता है, इतने लाख है कीमत

Old Coin: अगर आपके पास पुराने सिक्के मौजूद हैं तो आपको घर बैठे लाॅटरी लग सकती हैं। पुराने सिक्कों इन दिनों बहुत डिमांड बढ़ती जा रही है और लोग इन्हें अच्छी कीमतों में बाज़ार में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। सबसे मजे की बात ये है कि आप इन पुराने सिक्के को Online घर बैठे-बैठे नीलाम कर सकते हो। इन सिक्कों को आप बेचकर लाखों रूपए आसानी से कमा सकते हैं। वहीं, देश से बाहर यानी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अगर आपका सिक्का बिक जाता है तो मुनाफी की कमाई और भी बढ़ जाती है। हम जिस सिक्के की बात कर रहे हैं वह 10 पैसे का पुराना सिक्का है जिसकी ऑनलाइन नीलामी लगभग 3 लाख रुपये हैं। 

- विज्ञापन -

सिक्के में क्या होनी चाहिए खूबियां

जिस 10 पैसे के सिक्के की हम बात कर रहे हैं उसे बाज़ार में बिक्री के लिए सन 1957 से 1963 के बीच जारी किया गया था। इस 10 पैसे के सिक्के को तांबे की धातु से तैयार किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सिक्का मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में ढाले गए थे। सिक्के के एक ओर आप अशोक स्तंभ और भारत लिखा हुआ देख सकते हैं। दूसरी तरफ देवनागरी लिपि में 10 नए पैसे लिखे हुए हैं और सिक्के पर श्रुपये का दसवां भाग अंकित है।

Online कैसे बेचे नोट? 

रुपए के सिक्के को आप www.ebay.com या  www.cinebazaar.com वेबसाइट पर बेच सकते है। 
सिक्के को बेचने के लिए सबसे पहले आपको इन दोनों वेबसाइट में से किसी एक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद आप अपना नाम ,पता ,फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी इस वेबसाइट पर दर्ज करे।
जो रुपए सिक्का आपके पास है उसकी एक स्पष्ट सी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करे।
वेबसाइट आपके द्वारा दी गयी सूचना को एक विज्ञापन के रूप में उन लोगो तक पहुंचाएगी जो सिक्का को खरीद रहे है।
आपके द्वारा दिए गए कॉन्टैक्ट पर खरीददार आपसे संपर्क करेंगे और फि आप अपने सिक्के की सही कीमत लगाकर बेच सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version