Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यानि शनिवार के दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल (BRENT) 81.62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है और डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) के दाम आज 76.49 प्रति बैरल है। हालांकि अंतराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत बेशक 80 डॉलर प्रति बैरल से उपर चली गई हों किंतु भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी लंबे समय से स्थिर और सामान्य बने हुए हैं। वहीं विभिन्न राज्यों में तेल की के दामों में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
आएइ जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव
भारतीय तेल कंपनियों ने शनिवार , 24 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में वाहन तेल (Fuel Price) के भाव ऐसे ही बने हुए हैं। बता दें कि प्रदेश स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में तेल के भाव भी अलग होते रहते हैं।
क्या है आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव
Good Return वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर, मुंबई (Mumbai ) में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के दाम 94.54 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर, भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए,गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपए और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
इसके साथ ही उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये औऱ डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है।