- विज्ञापन -
Home Business Retirement Planning: बुढ़ापे में अगर चाहते हैं ऐशो आराम की जिंदगी तो शुरू...

Retirement Planning: बुढ़ापे में अगर चाहते हैं ऐशो आराम की जिंदगी तो शुरू निवेश, रिटायरमेंट में मिलेगा मोटा मुनाफा

- विज्ञापन -

Retirement Planning: देश और दुनियाभर में महंगाई दिन प्रतिदिन अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है। इंसान इतना कमा नहीं पाता उससे कहीं ज्यादा उसका खर्च हो जाता है। लोगों की जरूरतें और फैशन ने बचत और इनकम में बहुत दूरी का फैसला बना दिया है जिसका अंदाजा हर इंसान को तब लगता है जब वह रिटायरमेंट की उम्र में आता है और सेविंग ना होने पर उससे जिंदगी में सबसे अधिक पछतावा होता है। नौकरीपेशे वाले लोग हमेशा ये ही सोचकर खुश रहते हैं कि पीएफ का पैसा कहीं न कहीं सेव हो रहा है जो आगे चलकर उनके काम आएगा। लेकिन जिस तेजी के साथ महंगाई अपनी बांहे फैला रही है उसके आगे पीएफ (Employees’ Provident Fund) का पैसा बहुत कम नज़र आता है। ऐसे में अगर आप अपने बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको अपने खर्चें सीमित करके कुछ हिस्सा बचत में लगाना होगा जिससे आप किसी के भी आस्तिक ना रहे हैं और रिटायरमेंट  आने पर आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकें। 

नौकरी के समय ही शुरू करें निवेश:  फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट शिखा चतुर्वेदी
एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट शिखा चतुर्वेदी कहती हैं कि आपको अपनी पहली सैलरी आने के साथ ही पैसों को इन्‍वेस्‍ट कर लेने की आदत डाल लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “बुढ़ापे में लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) 
का खर्च कम हो जाता है, लेकिन आपके इलाज का खर्च बढ़ जाता है…इसके बारे में आज से सोचकर अनुमान लगाएं और उस हिसाब से पैसों को निवेश करना शुरू करें। आप जितनी जल्‍दी और जितने लंबे समय तक आप निवेश करेंगे, उतना बेहतर रिटर्न आपको रिटायरमेंट की उम्र पर प्राप्‍त हो जाएगा।” 

इन जगहों पर करें निवेश

लोगों के भविष्य को सिक्योर करने के लिए देशभर के सरकारी बैंक और पोस्ट विभाग में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें निवेश करके आप आसानी से लाखों का रिटर्न ले सकते हैं। समय रहते अगर आप इन अपना फंड जमा करते है तो आने वाले भविष्य में आपको किसी भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप पीपीएफ, आरडी, एफडी (PPF, RD, FD) और नेशनल सेविंग ​सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने की सोच रहें हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर मौका हो साबित होगा।इसके अलावा अगर आपके पास कुछ सालों में बेहतर रकम इकट्ठी हो जाए तो आप प्रॉपर्टी या गोल्‍ड में निवेश करके अपने बुढ़ापे के लिए पूंजी की व्‍यवस्‍था कर सकते हैं 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version