- विज्ञापन -
Home Business SBI FD Scheme: स्टेट बैंक की इस स्कीम से बुजुर्गों का होगा तगड़ा...

SBI FD Scheme: स्टेट बैंक की इस स्कीम से बुजुर्गों का होगा तगड़ा मुनाफा, मिलेगा ज्यादा ब्याज

SBI Senior Citizen FD Interest Rate

SBI FD Scheme : सुरक्षित निवेश के साथ ज्यादा ब्याज और गारंटीड रिटर्न के लिए ज्यादातर लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई एफडी योजनाएं चलाई जा रही है। कुछ एफडी पर तो बैंक बुजुर्गों को अधिक ब्याज देता है। इसके साथ ही निवेशकों को पांच साल की एफडी में 1.50 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।

- विज्ञापन -

वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिक एफडी में एसबीआई एक साल की एफडी पर 7.30 फीसदी, दो साल की अवधि के लिए 7.50 फीसदी, तीन साल की एफडी पर 7.25 फीसदी, पांच से दस साल की एफडी पर 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज से रहा है। इसके अलावा अमृत कलश योजना में 400 दिनों की अवधि में 7.60 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। (ये आंकड़े पैसा बाजार की वेबसाइट के मुताबिक हैं)

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक साल, 3 साल और 5 साल की एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी में प्रत्येक में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको क्या फायदा होगा और मैच्योरिटी पर कितने रुपए मिलेंगे।

एक साल की एफडी पर रिटर्न (SBI FD Scheme)

भारतीय स्टेट बैंक की एक साल की एफडी में वरिष्ठ नागरिक को 7.30 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। तो पांच लाख रुपये के निवेश पर एक साल में आपको 37,511 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको आपको  5,37,511 रुपये मिलेंगे।

2 साल की एफडी पर रिटर्न

वरिष्ठ नागरिकों को दो साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसमें दो साल के लिए 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करने आपको 80,111 रुपए ब्याज के मिलेंगे, मैच्योरिटी पर ये रकम 5,80,111 रुपए हो जाएगी।

3 साल की एफडी पर रिटर्न

तीन साल की FD पर बैंक बुजुर्गों को 7.25 प्रतिशत ब्याज देती है। तो 5 लाख रुपए निवेश पर आपको 1,20,273 रुपए का ब्याज मिलेगा। मैच्योरिटी के समय आपको कुल 6,20,273 रुपए मिलेंगे।

5 साल की एफडी पर रिटर्न

पांच साल की एसबीआई सीनियर सिटीजन एफडी में 7.50 फीसदी ब्याज दर मिलती है। इसमें 5 लाख रुपये के निवेश पर 2,24,974 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं एफडी मैच्योर होने पर 7,24,974 रुपए कुल राशि मिलेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version