- विज्ञापन -
Home Business TVS Raider 125 SmartXonnect: टीवीएस ने लॉन्च की अबतक की सबसे धांसू बाइक,...

TVS Raider 125 SmartXonnect: टीवीएस ने लॉन्च की अबतक की सबसे धांसू बाइक, चलती बाइक में चल जाएगा पेट्रोल पंप का पता, जानें कीमत

- विज्ञापन -

TVS Raider 125 SmartXonnect: टीवीएस ने भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर व राइडर बाइक्स को लॉन्च करके अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है। कंपनी ने बाइक राइडर की पसंदीदा TVS Raider 125 के नए मॉडल TVS Raider 125 SmartXonnect है को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसका लुक व फीचर्स बहुत शानदार बताए जा रहे हैं। इस बाइक में राइडर की चॉइस को ध्यान में रखते एडवांस फीचर्स के साथ डिजाइनिंग पर भी सबसे अधिक फोक्स किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस ने इस बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स समेत कई शानदार और नए फीचर्स को ऐड किया है जिससे यह ग्राहक में अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है। 

शानदार हैं फीचर्स 
इस शानदार बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, वॉयस एसिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टीएफटी स्क्रीन पर मैप जिससे आपको पास ​में स्थित पेट्रोल पंप की आसानी से जानकारी मिल जाएगी और आपको फ्यूल खत्म होने पर इधर—उधर भी भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले TFT कंसोल से लैस समेत कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

जानें कैसा होगा TVS Raider 125 SmartXonnect का इंजन 
अगर इसके इंजन पर नज़र डाली जाए तो पहली टीवीएस राइडर बाइक्स के थोड़ा सा अलग इंजन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, TVS Raider SmartXonnect में भी 124.8cc सिंगल-सिलेंडर दिया गया है जो 11.2 bhp की पॉवर और 11.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। 

कितनी होगी कीमत

साथ ही बाइक की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में बाइक का प्राइज 99,990 रुपये बताया जा रहा है। वहीं, इसके अन्य मॉडल की कीमत जिनमें स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये अधिक डिस्क ब्रेक मॉडल की तुलना में लगभग 6,000 रुपये अधिक है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version