spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Zomato यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने बढ़ाई 25% प्लेटफॉर्म फीस, ऑर्डर पर अब कितने चुकाने होंगे पैसे?

Zomato Platform Fee : फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल Zomato द्वारा ग्राहकों के लिए 25 प्रतिशत प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी गई है। यानी अब प्लेटफॉर्म फीस बढ़कर 5 रुपये हो गई है। इससे पहले यह फीस 4 रुपये प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म फीस लगती थी। यानी इसके बाद से खाना ऑर्डर करते समय आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। जनवरी 2024 में कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस को 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति ऑर्डर किया था।

कंपनी की ओर से जिन शहरों के लिए प्लेटफॉर्म में इजाफा किया गया है। उसमें दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों का नाम शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक दिन में 20 लाख से लेकर 22 लाख तक के ऑर्डर सर्व करती है। ऐसे में एक रुपये की फीस बढ़ने का सीधा असर कंपनी के मुनाफे में बढ़े स्तर पर देखने को मिल सकता है।

2024 में दूसरी बार बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस

बता दें कि अगस्त 2023 में जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। उस समय कंपनी 2 रुपये प्रति ऑर्डर चार्ज करती थी। पिछले साल अक्टूबर में इसे 3 रुपये और जनवरी 2024 में इसे बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया गया था। अब इसी साल एक बार फिर प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से कंपनी को काफी फायदा होगा।

जोमैटो की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी भी 5 रुपये प्रति ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करती है। फिलहाल फूड डिलीवरी मार्केट में इन्हीं दोनों कंपनियों के पास 95 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है।

बता दें कि अगर आप जोमैटो की गोल्ड लोयल्टी प्रोग्राम लेते हैं तो आपको डिलीवरी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। अन्यथा आपको डिलीवरी चार्ज देना होगा।

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में जोमैटो ने 138 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 347 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की इनकम में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts