- विज्ञापन -
Home Crime यूट्यूब पर देखा क्राइम शो, नबालिग ने प्लान बनाकर कर दिया कांड

यूट्यूब पर देखा क्राइम शो, नबालिग ने प्लान बनाकर कर दिया कांड

108

इंटरनेट तक नबालिग बच्चों की पहुंच खतरनाक होती जा रही है। हलांकि कुछ ऐसे भी मिसाल हैं जो कुछ सिख कर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं। वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे के घर परिवार को बर्बाद कर देते हैं। दरअसल बिहार के मधुबनी में एक नबालिग बच्चे ने यूट्यूब पर क्राइम शो देख कर किराए पर स्कार्पियो लिया और लूट पाट के बाद चालक की हत्या कर दी।

- विज्ञापन -

बीतें कल मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के NH 57 नरुआर कट के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया था। जिसको लेकर पुलिस ने तीन किशोर को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया। स्कॉर्पियो किराए पर लेने के बहाने बुलाया और ड्राइवर की हत्या कर स्कॉर्पियो लूटा। लूटी गई स्कॉर्पियो पटना ले जाकर बेचने का प्लान था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

क्या और कब की थी घटना?

मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित NH 57 नरुआर पुल के निकट से पुलिस ने 14 फरवरी की शाम एक शव बरामद किया था। पुलिस द्वारा अज्ञात शव को पहचान के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शव का फोटो अपलोड किया। इसी दौरान शव को कुछ लोगों द्वारा पहचान कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। शव की पहचान भैरबस्थान थाना क्षेत्र के ही कथना मोहनपुर गांव निवासी प्रयाग यादव के पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ देबू के रूप में हुई। इस मामले को लेकर भैरबस्थान थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की। मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी शाखा की भी मदद ली गई।

महज 13 घंटे में ही वाहन लूट और हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने भैरबस्थान परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान जो जानकारी दी वो काफी चौकाने वाला और हैरान कर देने वाला। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात लाश बरामद होने के बाद, पुलिस द्वारा तत्परता के साथ शव का शिनाख्त कर कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को मात्र 13 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर खुलासा किया गया है।

उन्होंने बताया की 16 वर्षीय एक किशोर ने अपनी बहन को ससुराल से लाने के लिये एक स्कर्पियो किराया पर लिया। अपनी घर राजनगर थाना क्षेत्र के निकट बुलाया और तीन नबालिग सवार होकर मधेपुर की ओर चलने को चालक से बोला। रास्ते में NH 57 पर पाही कट के पास चालक को रुकने को कहा और जैसे ही वाहन रुका पीछे सीट पर बैठे एक नबालिग ने गर्दन में रस्सी लगा दिया। दूसरे ने दूसरे तरफ रस्सी खिंचा और तीसरे ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। चालक की मौत हो जाने पर एक के द्वारा गाड़ी चलाकर मृतक के शव को NH-57 नरुआर पुल के निकट लाकर फेंक दिया।

यूट्यूब पर क्राइम वीडियो देखकर नाबालिगों ने हत्या को दिया अंजाम

पकड़े गए बालकों से पूछताछ करने पर चौंका देने वाला खुलासा किया गया। हत्यारोपी बालकों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि यूट्यूब पर सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई। पता चला कि पूर्व में इस तरह का कांड किया जा चुका है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बालकों से जुड़े अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के पास से बरामद की गई समान लूटी गई स्कॉर्पियो BR 32K 7043, दो स्क्रीन टच मोबाइल शामिल है। लूटी गई स्कॉर्पियो पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बसपट्टी से बरामद किया।

- विज्ञापन -