- विज्ञापन -
Home Lifestyle Aloo Sabji Recipe: इस तरह बनाए आलू नारियल की सब्जी, मेहमान भी...

Aloo Sabji Recipe: इस तरह बनाए आलू नारियल की सब्जी, मेहमान भी कहेंगे भई वाह

- विज्ञापन -

Aloo Sabji Recipe: आलू की सब्जी Aloo Sabji हर घर में बनती है कहने को तो आलू सब्जियों का राजा होता है जो किसी भी हरी सब्जी के साथ मिल जाए तो गजब का स्वाद बढ़ाता है आज हम आलू की सब्जी खास तरीके से बनाएंगे जो आपके बच्चों और पति को बेहद भाएगी। आलू की सब्जी को थोड़ा अलग तरीके से बनाने के लिए नारियल को शामिल करें और केवल 10 मिनट में आलू नारियल की सब्जी Aloo Sabji Recipe तैयार कर लें।

सब्जी बनाने की सामग्री

250 ग्राम आलू उबले हुए
2 टेबल स्पून तेल
1/2 टीस्पून राई
1/4 टीएसपी जीरा
2 चुटकी हींग
1/2 टेबल स्पून चना दाल
2 टेबल स्पून ताजा नारियल किसा हुआ
7-8 करी पत्ता
2 स्पून दही या अमचूर
नमक

सब्जी बनाने की विधि

आलू के छोटे टुकड़े काट ले ।
अब पैन में तेल गरम करें।
उसमें राई जीरा हींग और चना दाल डालकर भूनें।
हल्दी डाल के आलू को मिला ले।
अब नारियल और सभी मसाले डालकर दही या अमचूर डाले।
फिर इसमें नमक डालें।
अब इसे अच्छे से चलाएं।
अंत में आप इसमें  धनिया मिला दे।
प्लेट में निकाल के ऊपर से नारियल डाल दे।
ये खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

अगर आप हमारे दिए गए सामग्री और बनाने की विधि से आलू और नारियल की सब्जी बनाएं तो मेहमान के साथ-साथ आपके घर में बच्चे भी इस सब्जी का लुफ्त उठा कर खाएंगे।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version