- विज्ञापन -
Home Lifestyle Beetroot Chips Recipe: नए साल पर ट्राई करें कुछ चटपटा, चुकंदर के...

Beetroot Chips Recipe: नए साल पर ट्राई करें कुछ चटपटा, चुकंदर के चिप्स है बेस्ट स्नैक्स

- विज्ञापन -

Beetroot Chips Recipe: साल का अंत होते ही अभी कुछ दिनों में पूरे देश में क्रिसमस का सेलिब्रेशन मनाया गया वहीं आज अब नया साल Beetroot Chips मनाया जा रहा है ऐसे में लोग अपने दिन की शुरुआत नए-नए तरीके से करते हैं नए साल पर किस तरह की पार्टी करनी है क्या पहनना है क्या खाना है कहां घूमने जाना है क्या गिफ्ट खरीदना है इस तरीके की प्लानिंग लोग 5 दिन पहले से ही कर लेते हैं। वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने नए साल को किस तरह से बेहतरीन बना सकते हैं और अपनों के साथ किस तरह क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

चुकंदर के चिप्स बनाने की सामग्री

अगर आप घर पर चुकंदर के चिप्स बनाने की सोच रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि सबसे पहले आपको किन-किन चीजों Beetroot Chips Recipe की जरूरत पड़ेगी। चिप्स बनाने के लिये जितनी मात्रा में चिप्स बनानी हो उतनी मात्रा में चुकंदर ले लीजिये. फिलहाल हम आपको पांच चुकंदर के हिसाब से चिप्स बनाना बताएंगे। तो पांच चुकंदर, तीन चुटकी काली मिर्च, स्वादानुसार नमक, दो चम्मच तेल और दो चम्मच रोजमेरी लें।

चुकंदर के चिप्स बनाने की विधि

घर पर चिप्स बनाने के लिए चुकंदर को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर इसके बाद इसे पतले-पतले टुकड़ों में काट लें। एक बेकिंग ट्रे को तेल से ग्रीस करें और चुकंदर के टुकड़ों को ट्रे में रखें। अब इन स्लाइस के ऊपर नमक, काली मिर्च और रोजमेरी छिड़कें. इसके बाद ओवन को करीब 150 डिग्री पर हिट करें। जब ओवन गर्म हो जाए तो बेकिंग ट्रे को ओवन के अंदर रखें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

10 मिनिट बाद ट्रे को ओवन से निकालिये और ठंडा होने पर चिप्स खाने के लिये परोसिये. अगर चिप्स ज्यादा हैं तो बचे हुए चिप्स को आप एयर टाइट डिब्बे में भर कर रख सकते हैं. इन चिप्स को बनाने की विधि बहुत ही आसान है। साथ ही इन चिप्स को खाने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version