- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bihar Famous Temple: क्या आपने देखा बिहार का ये प्राचीन मंदिर, कोने...

Bihar Famous Temple: क्या आपने देखा बिहार का ये प्राचीन मंदिर, कोने कोने से आते है पर्यटक

Bihar Famous Temple: बिहार अपने आप नहीं प्रसिद्ध है यहां की धार्मिक परंपरा है दिल को छू लेती है साथ ही यहां के धार्मिक स्थल भी कुछ ऐसे हैं जहां जाकर मन को शांति की प्राप्ति होती है वैसे तो घूमने के लिए देश-विदेश में काफी जगह है लेकिन बिहार Bihar के प्रसिद्ध मंदिर जैसी मनमोहक दृश्य कहीं देखने को नहीं मिलती सालों इन मंदिरों Bihar Famous Temple में श्रद्धालु देश के कोने कोने से दर्शन करने आते हैं वही आज हम आपको बताएंगे कि बिहार के फेमस मंदिर जहां देश विदेश से घूमने लोग आते हैं।

- विज्ञापन -

मिथिला

भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित निकला शक्तिपीठ बिहार के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है धार्मिक कथाओं पर ध्यान दे दो यह मंदिर पौराणिक शक्तिपीठों में से एक है यहां की मान्यता है कि देवी सती का बाया कंधा यहां गिरा था तब से यह मंदिर चर्चा में है यह मंदिर सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।

महाबोधी मंदिर

बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर जाना माना मंदिर है यह एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आकर्षित होते हैं यहां के वृक्ष मैं धार्मिक निष्ठा होती है लोग मन की शांति के लिए बोधगया जाते हैं वही या मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।

विष्णुपद मंदिर

बिहार में विष्णुपद मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यहां पूजा के लिए भगवान विष्णु के पैरों के निशान रखे गए हैं जहां लाखों श्रद्धालु माथा टेक कर भगवान विष्णु की आराधना करते हैं साथ ही यहां स्वर्ग प्राप्ति को आत्माओं को पिंडदान अनुष्ठान किया जाता है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version