- विज्ञापन -
Home Lifestyle Black Dress Accourding Lipstick Shade: अगर आप है ब्लैक ड्रेस लवर, तो...

Black Dress Accourding Lipstick Shade: अगर आप है ब्लैक ड्रेस लवर, तो इस शेड्स की लिपस्टिक करें अप्लाई दिखेंगी स्टाइलिश

Black Dress Accourding Lipstick Shade: अगर आप किसी शादी पार्टी फंक्शन के लिए रेडी हो रही हो और ऊपर से ड्रेस ब्लैक हो तो उसमें किस कॉन्बिनेशन की लिपस्टिक होनी चाहिए हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे अगर आपको आउटफिट चुनने में दिक्कत आ रही है तो आप बिना सोचे समझे भेजी जब ब्लैक ड्रेस Black Dress पहन सकती हैं क्योंकि ब्लैक ड्रेस कैसा कलर है जो किसी भी ओकेजन पर जचता है। आपके इस आउटफिट को जो कोई भी देखता है वह एक बेहतरीन कंपलीमेंट देता है आपको ब्लैक आउटफिट के साथ गलत लिपस्टिक Black Dress Accourding Lipstick Shade का सिलेक्शन नहीं करना चाहिए यह आपके लुक को बेकार और अधूरा बना देती है इसलिए हमारे द्वारा बताई गई लिपस्टिक के कुछ खास लक्षण आप कैरी कर सकती हैं जो हर वक्त आपके काम आएंगे और आपके ब्लैक आउटफिट के साथ ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लुक देंगे।

ब्लैक ड्रेस के साथ कैरी करें यह लिपस्टिक शेड्स

- विज्ञापन -

डिप प्लस लिपस्टिक

अगर आपका स्किन टोन फेयर है तो आप ब्लैक ड्रेस के साथ डीप प्लम शेड ट्राई करके देखें.  ये कलर न सिर्फ आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा बल्कि आपको क्लासी लुक भी देगा. इस लिपस्टिक को आप गर्मियों में आसानी से लगा सकती हैं.

फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक

अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनकर पार्टी अटेंड करना चाहती हैं तो पिंक लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगी। अगर आप दिन में ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो अपने लुक में पॉजिटिव वाइब डालने के लिए आप पिंक कलर की लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं।

ऑरेंज लिपस्टिक

वैसे तो ऑरेंज कलर की लिपस्टिक हर ड्रेस के साथ मैच नहीं करती लेकिन अगर आप ब्लैक कलर का कोई आउटफिट कैरी कर रही हैं तो ऑरेंज कलर आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा। इसे आप दिन या रात में ब्लैक गाउन, लहंगा, वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।

टोमेटो रेड लिपस्टिक

यह लिपस्टिक आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाती है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं तो ये कलर आपको क्लासी लुक जरूर देगा। शादीशुदा महिलाओं पर भी यह रंग अच्छा लगेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version