- विज्ञापन -
Home Lifestyle Chhath Puja Makeup Look: छठ पूजा में लाइट मेकअप से खुद को...

Chhath Puja Makeup Look: छठ पूजा में लाइट मेकअप से खुद को दें सिंपल लुक, दिखेंगी सबसे अलग

- विज्ञापन -

Chhath Puja Makeup Look: छठ का महापर्व शुरू हो चुका है आपने स्पर्म के लिए अनेकों तैयारियां की होंगी लेकिन क्या आपने अपने मेकअप लुक को लेकर कुछ सोचा है अगर नहीं तो हम आपके लिए लाए हैं सिंपल टिप्स से छठ पूजा के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं। यह तो आप सभी जानते हैं कि आज से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और महिलाएं 36 घंटे का यह व्रत बेहद उत्साह से पूरा कर लेती है वही जब आप छठ घाट पूजा करने जाती हैं तो सजने सवरने में बेहद वक्त लग जाता है इसलिए आप पूजा के लिए घर पर ही आसानी से जल्दी तैयार हो सकती है हमारी यह मेकअप टिप्स Chhath Puja Makeup Look फॉलो करें जिससे कि आपका छठ पर्व Chhath Puja का पूरा लुक एकदम कंप्लीट लगेगा और ज्यादा मेकअप की झंझट भी नहीं रहेगी।

छठ पूजा के लिए खुद को दें ये खास लुक

पूजा के लिए तैयार होने से पहले चेहरा क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें और कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं.
अगरे स्टेप में फाउंडेशन लगाएं पर इसे बहुत ही कम मात्रा में लें. एक चने के दाने के इतना फाउंडेशन पूर चेहरे के लिए काफी होगा.
इसे छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में लगाएं और फिर ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें. अगर ब्लेंडर नहीं है तो अपनी फिंगर से ही डैब-डैब करते हुए फाउंडेशन ब्लेंड करें.
अब फेस पाउडर लगाएं और ये न हो तो नॉर्मल पाउडर से भी चेहरे को कवर करें और एक्स्ट्रा मैटिरियल झाड़ दें.
अब ब्लश लगाएं और इसका रंग अपनी साड़ी की मैचिंग के हिसाब से देख लें. हालांकि पिंक ब्लश सभी के साथ अच्छा लगता है.
आंखों को न भूलें. यहां भी साड़ी की मैचिंग का आईशैडो इस्तेमाल करें. अगर कंफ्यूजन हो तो गोल्डन कलर चूज़ करें, ये सभी के साथ अच्छा लगता है.
आईलाइनर से आंखों का मेकअप कंप्लीट करें और इसका शेप मोटा-महीन अपनी पसंद के हिसाब से कर लें.
बिंदी अपने मन के हिसाब से चुनें पर सिंपल रेड या मैरून बिंदी अच्छी लगती है.
लिपस्टिक का शेड डार्क रखिए इससे ट्रेडिशनल लुक आता है. ये याद रहे कि लिपिस्टिक और बिंदी का रंग एक सा हो. दोनों के रंग अलग-अलग भागते हैं तो अच्छे नहीं लगते.
पूरे मेकअप के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि कुछ भी ओवरडू न लगे. लाइट मेकअप ही करें और हेवी मेकअप से बचें.
एंड में मेकअप सेटर डालकर अपने मेकअप को लॉक कर दें ताकि पसीना वगैरह आने की स्थिति में भी आपका मेकअप अपनी जगह से हिले न.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version