- विज्ञापन -
Home Lifestyle Day Time Makeup Tips: अगर दिन के समय है कोई फंक्शन, तो...

Day Time Makeup Tips: अगर दिन के समय है कोई फंक्शन, तो मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

- विज्ञापन -

Day Time Makeup Tips: शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में डे और नाईट दोनों टाइप के मेकअप होते हैं। शादियों के सीजन में लड़कियां मेकअप Day Time Makeup Tips करती हैं लेकिन वह अलग-अलग रस्मों में शामिल होते हैं जिसके हिसाब से तैयार होना बेहद जरूरी होता है वही हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किस रस में आपको किस तरह का मेकअप करना है बहुत ही ज्यादा हैवी मेकअप बिल्कुल ना करें।

पाइए नेचुरल ग्लो

शादियों की रस्मों में आप जब भी अपना मेकअप करें तो ध्यान रखें कि आपकी स्किन डैमेज ना हो दिन के समय मेकअप में खूबसूरत दिखें नेचुरल चीजों को चेहरे पर लगाकर ग्लो पा सकती हैं केमिकल प्रोडक्ट से बिल्कुल दूर रहे नेचुरल चीजों से ही आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।

नो मेकअप लुक

जब आप डे मेकअप के लिए नो मेकअप लुक चुन रही हों तो अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें। और उसी के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करें। इसमें सबसे अहम है लिपस्टिक का शेड। जिसे स्किन टोन के हिसाब से चुनना चाहिए नहीं तो पूरा लुक खराब हो जाता है।

आई मेकअप

शादियों में आप अपनी आंखों के लिए ब्राउन शर्ट के ही मेकअप का चुनाव करें क्योंकि आप दिल के हल्के फुल्के मेकअप इसे अपनाकर खूबसूरत दिखेंगी आंखों के ऊपर हैवी मेकअप ना करके केवल ब्राउन शर्ट ही अप्लाई करें और आंखों के नीचे आईलैशेस पर हल्का शब्द रांशड लगाएं जो कि आपको एक परफ्यूम देगा और आप का लुक निकल कर सामने आएगा।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version