- विज्ञापन -
Home Lifestyle Earrings Designs: अगर आप भी है शॉपिंग लवर, तो मात्र 300 रुपए...

Earrings Designs: अगर आप भी है शॉपिंग लवर, तो मात्र 300 रुपए में अपना बनाएं ये स्टाइलिश इयरिंग्स

Earrings Designs

Earrings Designs: आज के समय में फैशन करना आसान हो गया है। अगर आप कम पैसों में अच्छी शॉपिंग करना चाहती है तो यहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत इयरिंग्स के डिजाइंस Earrings Designs मिलेंगे जो आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे। रोजाना नया नया फैशन ट्रेंड आता है ऐसे में महिलाएं इन्हें फॉलो करके स्टाइलिस्ट देखना चाहती हैं अगर आप भी मार्केट से शॉपिंग करने जा रही है तो आपको एक्सेसरीज तो बहुत पसंद होंगे तो आप अपनी आउटफिट के साथ कौन सी इयररिंग्स मैच करना चाहती है। यह स्टाइलिश इयररिंग्स मात्र ₹300 में अपना बना सकती हैं तो नीचे दिए गए कलेक्शन को जरूर देखें।

यहां दिए गए है इयरिंग्स के बेस्ट डिजाइंस

- विज्ञापन -

सिल्वर इयरिंग्स

इस तरह के कश्मीरी चेन स्टाइल सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स आपको बाजार में महज 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो चेन को उतारकर पहन भी सकते हैं और वापस भी रख सकते हैं। वहीं इस तरह के ईयरिंग्स को आप कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

मीनाकारी डिजाइन

मीनाकारी डिजाइन सदाबहार पसंद की जाती है। इसमें आपको लेयर्ड से लेकर झुमकी स्टाइल तक कई डिजाइन के ईयररिंग्स मिल जाएंगे। वहीं इस खूबसूरत झुमकी की कीमत आपको लगभग 299 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

टेसल ड्राई

आजकल इस तरह के लॉन्ग स्टाइल ईयरिंग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इंडो-वेस्टर्न लुक वाले ऐसे ईयररिंग्स आप कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि इन ड्रॉप ईयररिंग्स की कीमत आपको 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version