- विज्ञापन -
Home Lifestyle Fashion Tips: सस्ते में निपट जाएगा मेहंदी का फंक्शन, बस ऐसे चुने...

Fashion Tips: सस्ते में निपट जाएगा मेहंदी का फंक्शन, बस ऐसे चुने अपना आउटफिट

- विज्ञापन -

Fashion Tips: शादी या फिर पार्टी फंक्शन में हर एक लड़की खूबसूरत देखना चाहती है इसके लिए वे कपड़े में कब ज्वेलरी पर फिर से परफेक्ट चूस करना चाहती हैं अपने आप को खास तरीके से तैयार करना उनका सपना होता है। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में है कि शादी मेहंदी Wedding Outfit संगीत के फंक्शन में क्या पहने क्या ना पहने तो आपकी इस मुश्किल का सलूशन Fashion Tips हमारे पास है अगर आप मेहंदी फंक्शन के लिए हरे रंग की ड्रेस चुनती है तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको अपने लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए कौन से आउटफिट का चुनाव करना चाहिए।

चुने इंडो वेस्टर्न

अगर बात हरे रंग की हो तो आप कोई भी आउटफिट ट्राई कर सकती हैं लेकिन अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक से तैयार हो तो धोती डिजाइन स्वेटर लोंग जैकेट को ही ट्राई करें इसमें आप एकदम कंफर्टेबल भी रहेंगे और आपको सबसे हटकर लुक हुई मिलेगा।

नेट की साड़ी

आप मेहंदी फंक्शन में अगर साड़ी ट्राई कर रहे हैं तो ग्रीन कलर की नेट साड़ी जरूर ट्राई करें क्योंकि इस मौके पर आप नेट वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लगेंगे जिस पर फैब्रिक की सिक्विन वर्क वाली साड़ी हो तो मेहंदी फंक्शन में चार चांद लगा देंगे।

पेपलम कुर्ता

वैसे तो हरे रंग में कई सारे कलर होते हैं लेकिन आप दिल्ली यू से हटकर अगर हरा रंग चुने तो आपको टिपिकल रंग से छुटकारा मिलेगा और एक ऐसा शेर जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाए गा आप पेप्लम डिजाइन के कुर्ते के साथ शरारा को मैच कर सकती हैं।

रफल साड़ी

अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो रफल साड़ी भी पहन सकती हैं। रफल साड़ी इन दिनों काफी चलन में है। जिसे आप आसानी से पहन सकती हैं और क्लासी लुक पा सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version