- विज्ञापन -
Home Lifestyle Heavy Earrings Designs: सिंपल आउटफिट के साथ ट्राई करें ये हैवी इयररिंग्स,...

Heavy Earrings Designs: सिंपल आउटफिट के साथ ट्राई करें ये हैवी इयररिंग्स, बढ़ जाएगी कानों की खूबसूरती

Heavy Earrings Designs: महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं जिनमें उनके आउटफिट से लेकर उनके गहने अहम भूमिका निभाते हैं। यह तो आपने सुना ही होगा कि एसेसरीज ऐसी चीज होती हैं जो की महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको हैवी इयररिंग्स के बेस्ट डिजाइंस दिखाने वाले हैं जो आपके कानों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। इतना ही नहीं अगर आप सिंपल आउटफिट भी ट्राई करती हैं तो यह सारे हैवी इयररिंग्स Heavy Earrings Designs आपको एक कंप्लीट लुक देंगे। इसके अलावा अगर आप बैक टू बैक किसी फंक्शन का पार्ट बन रही है, तो इयररिंग्स बदलते बदलते कानों की हालत खराब हो जाती है लेकिन यह सारे इयररिंग्स देखने में हैवी लेकिन पहनने में बेहद ही लाइट है। तो चलिए देखते हैं इयररिंग्स के बेस्ट डिजाइंस।

महिलाओं के लिए बेस्ट है इयररिंग्स के ये डिजाइंस

- विज्ञापन -

Havy Earrings Designs

लेयर इयररिंग्स – Layer Earrings

झुमका देखने में आकर्षक लगता है. लेकिन यह सामान्य नहीं है क्योंकि यह लेयर्ड झुमका है। इसमें एक चेन भी लगी हुई है. यह चेन सफेद मोती से बनी है। इसकी खास बात यह है कि आप इसे कुर्ती से लेकर साड़ी तक हर चीज के साथ पहन सकती हैं। इन ईयररिंग्स के साथ आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चेन इयरिंग्स – Chain Earrings

अगर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी न पहनी जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए अक्सर महिलाएं ईयररिंग्स पर खास ध्यान देती हैं। जिस तरह कश्मीरी ड्रेस और शॉल पूरी दुनिया में मशहूर हैं, उसी तरह चेन ईयररिंग्स में भी यह डिजाइन बहुत अच्छा लगता है।

फ्लोरल चेन इयरिंग्स – Floral Chain Earrings

अगर आप चाहती हैं कि सबकी नजरें आप पर रहें तो इस इयररिंग्स डिजाइन को चुनें। इसमें एक फूल बना हुआ है, जिसके नीचे एक चेन लगी हुई है। हालांकि आप चाहें तो बिना चेन वाले ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version