- विज्ञापन -
Home Lifestyle Himachal Trip: बर्फबारी का उठना है फुल मजा, तो इस अनसुनी जगह...

Himachal Trip: बर्फबारी का उठना है फुल मजा, तो इस अनसुनी जगह जाना ना भूलें

Himachal Trip: अगर आपको भी है घूमने फिरने का बेहद शौक और इस वैकेशन आप हिमाचल प्रदेश घूमने का कोई प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल जाकर अगर आप इन अनसुनी जगह पर नहीं गए तो हिमाचल Himachal Trip का मजा फीका पड़ जाता है ऐसे में इन जगहों की सैर जरूर करें।

- विज्ञापन -

सर्दियों में हिमाचल प्रदेश घूमने का मजा कुछ और ही होता है शिमला मनाली धर्मशाला डलहौजी जैसे खूबसूरत स्थानों की बर्फबारी अगर आपने नहीं देखी तो इस बार जरूर देखें वैसे तो आपने इन जगहों का काफी मजा ले लिया होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी अनसुनी जगहों Travel Places के बारे में बताएंगे जहां आप जाने के बाद वहां की हसीन वादियों में खो जाएंगे।

झाखरी डेम

हिमाचल प्रदेश में झाखरी डे वहां के लोकल लोगों के लिए पिकनिक मनाने के लिए काफी फेमस है जब यहां बर्फबारी होती है तो डैम और आसपास की जगह मानो बर्फ की चादर बन जाती है और पूरा हिमाचल इस जगह पर पिकनिक का मजा लेने आता है जिससे कि यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है।

एप्पल प्वाइंट

झाकरी में एप्पल पॉइंट एक बेहद ही खूबसूरत जगह है जहां आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का मजा ले सकते हैं जो कि पेड़ों से घिरे हुए हैं यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है यहां घूमने का असली मजा तो बर्फबारी के दौरान ही आता है जब यहां की सड़कें और पेड़ पौधे बर्फ से ढके होते हैं और नजारा एकदम खूबसूरत होता है।

फेमस पॉइंट्स

हिमाचल प्रदेश में कुछ ऐसे फेमस पॉइंट्स हैं जहां घूमना बेहद जरूरी है झाकरी में और भी कई फेमस पॉइंट है जैसे कुशवाह, झाकरी ब्रिज, झाकरी मार्केट, तनी जुब्बार लेक और झाकरी मेमोरियल जहां आप सैर सपाटा कर सकते हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version