- विज्ञापन -
Home Lifestyle Homemade Scrub: ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं चेहरे की रंगत, इन घरेलू स्क्रब्स से...

Homemade Scrub: ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं चेहरे की रंगत, इन घरेलू स्क्रब्स से पाएं छुटकारा

- विज्ञापन -

Homemade Scrub: रंग गोरा या सांवला होने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन  आपका चेहरा क्लीन और क्लीयर नहीं है तो कॉन्फिडेंस नहीं आएगा। Acne, Blackheads, Pimple ऐसी स्किन प्रॉब्लम्स हैं जिनसे चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है। हमारे चेहरे पर हेयर फॉलकिल्स होती हैं। इनमें जब Dead Skin और Oil जमा हो जाता तो उभार बन जाता है। जब ये हवा के संपर्क में आता है तो कालापन आ जाता है जिसे ब्लैकहेड कहते हैं। ये पिंपल की तरह उभरे हुए नहीं होते लेकिन जहां होते हैं वहां काले निशान दिखते हैं। इनमें दर्द नहीं होता लेकिन देखने में अच्छे नहीं लगते। इन्हे हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। 

घर पर बनाएं स्क्रब

Blackheads होना आम स्किन प्रॉब्लम है। अगर आपको ये टेंशन दे रहे हैं तो आप डर्मैटोलॉजिस्ट से मिल सकते हैं। अगर नहीं तो आप पार्लर में या घर पर भी इनको हटा सकते हैं। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कई तरह के स्क्रब घर पर ही बनाए जा सकते हैं। 

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा लें।
इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं
थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
इससे ब्लैकहेड्स वाली जगह को एक्सफोलिएट करें। 

चीनी का स्क्रब

चीनी में नारियल तेल मिलाकर स्क्रब बना लें। इसको ब्लैकहेड्स वाली जगह पर मलें फिर हल्के गुनगुन पानी से धो लें।

चेहरे पर दें स्टीम

चेहरे पर भाप देने से पोर्स में जमा गंदगी निकलती है। भाप देने के बाद हल्के हाथ से स्क्रब कर लें तो Blackheads आसानी से निकल जाएंगे।

टमाटर का गूदा

अगर आपकी स्किन oily है तो आपके लिए ये तरीका बेस्ट है। टमाटर के गूदे को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। सूखने पर पानी से धो लें। नहाने के बाद जब स्किन गीली हो तो ब्लैकहेड्स वाली जगह को रोजाना टॉवल से रगड़ें। इससे पोर्स में गंदगी इकट्ठी नहीं हो पाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version