- विज्ञापन -
Home Lifestyle Juicer On Amazon: कम कीमत में रखें सेहत का पूरा ध्यान, अमेजॉन...

Juicer On Amazon: कम कीमत में रखें सेहत का पूरा ध्यान, अमेजॉन लाया है बजट फ्रेंडली कोल्ड प्रेस जूसर

Juicer On Amazon: लोगों के लिए इन दिनों अमेजॉन एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आया है जिसमें खेलने से लेकर सेहत तक का सारा सामान बेस्ट ऑफर में मिल रहा है आप भी अमेज़न सेल का इस्तेमाल करके अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं वही आज हम बात करेंगे अमेजॉन पर मिलने वाले कोल्ड प्रेस जूसर की जिसकी कीमत बहुत कम है और आप इसे खरीद कर इन सर्दियों में अपनी सेहत का पूरा ख्याल रख सकते हैं सब्जी हो या फ्रूट आसानी से उसका जूस बना सकते हैं आप अपने सूटेबल के Juicer On Amazon हिसाब से अमेजॉन पर प्रेशर जूसर दिल चेक करें और इसे इजी टू यूज कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

अगर आप भी जूसर खरीदने में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं तो अमेजॉन आपके लिए बेस्ट फाइव जूसर की टीम लेकर आया है बस आप इसे चेक करना ना भूलें इस जूसर की बेहतर बात यह है कि आप फ्रूट हो या सब्जी किसी का भी जूस आसानी से निकाल सकते हैं सबसे ज्यादा खासियत तो यह है कि इन जूसर को आप इसी तरीके से क्लीन भी कर सकते हैं इनका अटैचमेंट बहुत आसान होता है जिसकी वजह से आप इन जूसरो को आसानी से साफ कर सकते हैं।

Kuvings B1700 Professional Cold Press Whole Slow Juicer

आप अमेजॉन पर देख सकते हैं कि इस जूसर की डेटिंग काफी ज्यादा हाई हो चुकी है वही आप इसके रिव्यू भी चेक कर सकते हैं इस कोल्ड प्रेस जूसर की कीमत 35,900 रुपये है लेकिन ऑफर में 46% की छूट है, जिसके बाद आप इसे 19,440 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह फलों और सब्जियों को बहुत आसानी से निचोड़ लेता है, जिससे जूसर से इसके विटामिन, मिनरल और गूदा भी निकल जाता है। इस जूसर में बाकी जूसर की तुलना में कम से कम 10% ज्यादा जूस निकलता है। यह हर दिन इस्तेमाल करने वाला सबसे आसान जूसर है। इसमें एक बहुत बड़ी फीडिंग ट्यूब होती है जिसमें एक साथ ढेर सारे फल या सब्जियां आ सकती हैं।

Philips Viva Collection HR1863/20 2-Litre Juicer

दूसरे नंबर पर Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फिलिप्स जूसर है। इसकी लगभग 5 हजार समीक्षाएं हैं। इस जूसर की कीमत 10,295 है लेकिन डील में 16% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद आप इसे 8,668 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक त्वरित साफ जूसर है जिसमें 1.2 लीटर पल्प कंटेनर और 800 एमएल जूस जग है जिसमें कोई अन्य अटैचमेंट नहीं है। इसमें आप किसी भी सेब, संतरा, तरबूज, खरबूजे या गाजर, पालक, लौकी का रस निकाल सकते हैं। इसमें जूस निकालना और फिर जूसर को साफ करना काफी आसान है। यह जूसर सिर्फ 700 वॉट बिजली की खपत करता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version