- विज्ञापन -
Home Lifestyle Jwellery Ideas For Wedding: इस साल शादी में इन ज्वेलरी का है...

Jwellery Ideas For Wedding: इस साल शादी में इन ज्वेलरी का है ट्रेंड, एक्ट्रेसेस से लें आइडिया

- विज्ञापन -

Jwellery Ideas For Wedding: यह तो आप जानते ही होंगे कि महिलाओं को गहनों Jwellery Ideas For Wedding का बेहद शौक होता है भारतीय महिलाएं गहनों के बिना अपनी सब्जा को अधूरा मानती हैं तो वही कल फिल्मी एक्ट्रेसेस भी इस परंपरा को निभाते हैं एक्ट्रेस चाहे मॉडर्न हो फिर भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी जरूर पहनती है इस साल 2022 में फिल्मी हसीनाओं ने कुछ ऐसी ही ज्वेलरी को पहना जिससे कि वह ट्रेंड बन गई है और अब हर महिला उसे अपनाना चाहती है और अपनी सुंदरता को बढ़ाना चाहती है तो चलिए जानते हैं कि 2022 में कौन सी ज्वेलरी ट्रेंड में है।

पर्ल ज्वेलरी

दीपिका पादुकोण ने साल के मध्य में कान फिल्म समारोह में एक नाटकीय डिजाइन मोती का हार क्या पहना था? सबकी निगाहें दीपिका पर टिकी थीं। वहीं एक्ट्रेस को पर्ल की ज्वेलरी बेहद पसंद आई थी. अलग-अलग डिजाइन के चोकर्स, लेयर्ड नेकलेस, महारानी हार और ट्रेंडी स्टाइलिश डिजाइन में पर्ल ज्वेलरी को खूब पसंद किया गया।

सिल्वर ज्वेलरी

सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पिछले कुछ समय से चलन में है। इस साल भी एक्ट्रेस फैशनेबल और स्टाइलिश लुक के लिए कपड़ों के साथ सिल्वर ज्वैलरी मैच करती नजर आईं। खूबसूरती से डिजाइन किए गए ब्रेसलेट्स और ब्रेसलेट्स के साथ ही वह नेकपीस और ईयररिंग्स में नजर आईं। नेकपीस, झुमके और चूड़ियों के रूप में अलग से पहने जाने पर भी चांदी के आभूषण अच्छे लगते हैं। इसे वेस्टर्न और एथनिक वियर दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।

स्टोन ज्वेलरी

एमराल्ड और रूबी जैसे महंगे रत्नों वाली ज्वैलरी भी पूरे साल एक्ट्रेस की फेवरेट रही। कपड़ों के साथ कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण ने खासतौर पर मैच किए हुए नेकलेस, झुमके। जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखने को मिला।

हूप्स ज्वेलरी

हूप्स इयररिंग्स हमेशा से महिलाओं के बीच पसंदीदा रहे हैं। सिंपल लुक के लिए पतले हूप्स ईयरिंग्स खूबसूरत लगते हैं, वहीं वेस्टर्न लुक के साथ थोड़े चौड़े और मोटे गोल्डन हूप्स ईयरिंग्स अच्छे लगते हैं। आलिया भट्ट से लेकर नोरा फतेही तक अक्सर झुमके पहने हुप्स देखी जाती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version