- विज्ञापन -
Home Lifestyle Reuse Waste Plastic Bottle: चूहों की अब खैर नहीं, बेकार प्लास्टिक बोतल...

Reuse Waste Plastic Bottle: चूहों की अब खैर नहीं, बेकार प्लास्टिक बोतल से बनाएं चूहादानी

Reuse Waste Plastic Bottle: अक्सर चूहे घर में आतंक मचा देते हैं कभी हमारे अलमारी में रखे नए-नए कपड़ों को भी काट देते हैं तो कभी खाना इधर-उधर बिखेर देते हैं ऐसे में हम चूहों के लिए लाखों उपाय करते हैं जैसे चूहा मारने की दवा देते हैं पिंजरा लगाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी चूहे घर में आजाद घूमते हैं हमारी पकड़ से बाहर हो जाते हैं लेकिन इस बार हम चूहों को पकड़ने का एक ऐसा तरीका खोज लाए हैं जिससे बचना उनके लिए नामुमकिन सा है दरअसल बेहद कम खर्च में आप चूहों को पकड़ सकते हैं घर में रखी पुरानी बोतल Plastic Bottle से आप पिंजरा बना सकते हैं।

- विज्ञापन -

लगभग सभी के घरों में पुरानी बोतलें Reuse Waste Plastic Bottle रखी होती हैं जो किसी काम की नहीं होती अक्सर लोग उसे कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन आप ऐसा ना करें आप इन खराब फालतू बोतलों से चूहे पकड़ने की मशीन बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार तैयार करें इस मशीन को।

मशीन बनाने में लगने वाला सामान

प्लास्टिक की बोतल 
कैंची
स्टिकस
रबड़ बैंड
थ्रेड
यू क्लिप

मशीन बनाने का तरीका

सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल का ऊपरी हिस्सा कैंची से काट लें। ध्यान रखें कि उसे सिर्फ एक ही साइड से काटना है। 

अब बोतल के दोनों हिस्सों पर दो इंच के गेप से दाए और बाए साइड होल करके दो स्टिक्स आड़ी फंसा दें।

ध्यान रखें कि ये दोनों स्टिक्स पैरेलर हो। अब इन दोनों स्टिक्स पर रबड़ बैंड दोनों ओर फंसा दें।

अब एक मजबूत धागा लें और बोतल के मुंह में लगाकर ढक्कन बंद कर दें। इस बात का ध्यान रखें कि धागे की लंबाई इतनी होनी चाहिए कि उसेे खिंचने पर बोतल का कटा हिस्सा खुल सकें।

अब यू क्लिप का किनारा सीधा करके उसमें खाने की चीज फंसा दें। इसे बोतल के अंदर हाथ डालकर तली से बाहर निकालें।

धागे के हिस्से पर नॉट बनाकर इस यू क्लिप के बाहर निकले नुकीले हिस्से पर लटका दें। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version