- विज्ञापन -
Home Lifestyle Travel Dairy: भारत की इन जगहों पर दिखाई देता है विदेशी नजारा,...

Travel Dairy: भारत की इन जगहों पर दिखाई देता है विदेशी नजारा, अपनी ट्रैवल डायरी में नोट कर लें

- विज्ञापन -

Travel Dairy: क्या आप भी घूमने के शौकीन हैं? हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं वो हमेशा ही नई-नई जगहें तलाशते रहते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए हमें लाखों खर्च करने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको भारत की ही कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहो हैं, जिनकी खूबसूरती विदेश की तरह ही है। 

कई लोगों का सपना होता है स्विट्जरलैण्ड जाने का लेकिन महंगी टिकट होने के कारण ये संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप कम बजट में ही कश्मीर के गुलमर्ग जाकर स्विट्जरलैंड जैसा मजा उठा सकते हैं।

वहीं अगर आपका भी सपना मलेशिया जाने का है और वहां के बगीचों में चाय का लुत्फ उठाने का है तो आप ये सपना केरल के मुन्नार में जाकर भी पूरा कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती मलेशिया से कम नहीं है।

​​​​​​​

अब बारी आती है भारत में बसे अंडमान की जो कि बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां पर भी आप कम पैसों में समुद्र की गहराइयों में पानी के जीवों का आनंद उठा सकते हैं।
और जनाब अगर आप ऑस्ट्रेलिया के ऊंचे पहाड़ों को देखना चाहते हैं तो आपको भारत के ही ये नजारा लद्दाख में मिल जाएगा।भारत के लद्दाख में आपको ऑस्ट्रेलिया जैसा ही सुकून मिलेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version