spot_img
Tuesday, April 30, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Travel Places: स्मार्ट प्लानिंग के साथ फैमिली को दें गिफ्ट, छोटे से बजट में पूरा करें विदेश घूमने का सपना

Travel Places: घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो विदेश घूमने के सपने देखते हैं। लेकिन इतने पैसे ना होने के कारण यह सपना सपना ही रह जाता है। आज की शादी कल में हम आपको बताएंगे उन ट्रैवल प्लेसिस (Travel Places) के बारे में जहां आप अपने बजट के अंदर ही घूम सकते हैं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम वेकेशन प्लान करना चाहते है तो आप दिल्ली से 12000 से लेकर 15000 में फ्लाइट टिकट करके पूरा विदेश घूम सकते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो ट्रिप का खर्चा अधिक होने के कारण पूरा ट्रिप कैंसिल कर देते हैं लेकिन आप स्मार्ट प्लानिंग के साथ विदेश यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- MEHNDI DESIGNS FOR BRIDE SISTER: बहन की शादी में दिखना है टिप टॉप, तो एक नजर देखें मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइंस

कम पैसों में ले सकते हैं अच्छे वैकेशन का मजा

tourist attractions in nepal, नेपाल की इन खास जगहों पर एक बार घूमने जरूर जाएं, हर साल जमा रहती है यहां काफी संख्या में भीड़ - places to visit in nepal in

नेपाल

अगर आप विदेश घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो काठमांडू जरूर जाएं। नेपाल की राजधानी बहुत खूबसूरत है। यहां के बौद्ध स्तूप पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अगर आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो 12 हजार से 15 हजार तक का सफर आसानी से कर सकते हैं।

10 सिंगापुर दर्शनीय स्थल जो आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे

सिंगापुर

सिंगापुर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यहां की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है। मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच दक्षिण एशिया में स्थित है। दस हजार में आपको दिल्ली से सिंगापुर की फ्लाइट बड़े आराम से मिल जाएगी। एक लाख में आप विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- GIFT IDEAS FOR PREGNANT WIFE: पहली बार मां बन रही है आपकी वाइफ, तो पत्नी को दें ये खास तोहफा

UAE is the destination of livelihood of one crore Indians | एक करोड़ भारतीयों की आजीविका का गंतव्य है यूएई | Hindi News, ग्लोबल नजरिया

यूएई

दुबई सस्ते अंतरराष्ट्रीय अवकाश सूची में संयुक्त अरब अमीरात में पहले स्थान पर है। आप कम खर्च में आसानी से दुबई घूम सकते हैं। यहां का मुख्य आकर्षण बुर्ज खलीफा है। यहां आप 25 हजार रुपए में आसानी से घूम सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts