- विज्ञापन -
Home Lifestyle Unique Bag: फिल्मी अभिनेत्रियों ने कैरी किया ये अतरंगी बैग्स, आप भी...

Unique Bag: फिल्मी अभिनेत्रियों ने कैरी किया ये अतरंगी बैग्स, आप भी कर सकती है ट्राई

bag

Unique Bag: महिलाओं को फैशन का बड़ा शौक होता है चाहे वह कपड़े हो या फिर मेकअप प्रोडक्ट या फिर पर्स। आज हम आपको फिल्मी अभिनेत्रियों के अतरंगी हैंड बैग्स Unique Bag के बारे में बताएंगे जब यह अभिनेत्रियां किसी इवेंट पर नजर आती है तो खास अंदाज में दिखती है। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान आलिया एक ऐसा ही अजीबोगरीब बैग कैरी करती नजर आईं। जिसका लोगों ने खूब मजाक बनाया। आलिया पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जो इस तरह का ऑरेंज बैग लेकर इवेंट में पहुंची हों। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस अजीबोगरीब बैग कैरी कर चुकी हैं। आइए इस लेख में हम आपको उनके कलरफुल बैग्स के बारे में बताते हैं।

इन अभिनेत्रियों ने कैरी किया अतरंगी बैग

- विज्ञापन -

आलिया

एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में एक इवेंट कवर करने पहुंची थीं। इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने खुद कैप्शन में लिखा कि ‘हां बेशक ये बैग खाली है’. एक्ट्रेस के इस बैग की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है।

प्रियंका

एक्ट्रेस के इस बैग का पैटर्न आलिया के बैग जैसा ही है। लेकिन, इस पारदर्शी बैग की कीमत करीब 9 लाख रुपए है। प्रियंका का ये बैग स्लिंग स्टाइल का है और इसके साथ गोल्डन चेन जुड़ी हुई है.

जान्हवी

जान्हवी ने ये बैग एक पार्टी के लिए कैरी किया था। यह बैग दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसकी कीमत 27,625 रुपये है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version