spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

QNED TV: HD और LED TV से कितनी अलग है ये नई टीवी, जानें किन खासियतों से है लैस

QNED TV: भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड देखी जाती है. ऐसे में लोग एचडी या एलईडी स्मार्ट टीवी (LED Smart TV) को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अब बाजार में QNED TV ने एंट्री मारी है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ये नई टीवी एचडी और एलईडी टीवी से कितनी अलग टीवी है. वहीं इस टीवी में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

QNED TV

आपको बता दें कि QNED TV एक ऐसी तकनीक पर कार्य करती है जिसमें यह LED और Quantum Dot तकनीक दोनों का ही यूज करती है. QNED टीवी एलईडी के मुकाबले ज्यादा चमकदार होती है. वहीं ये जीवंत रंग और बेहतर ब्लैक लेवल प्रदान करते हैं. ये LED टीवी के साथ क्वांटम डॉट्स को जोड़कर काम करती है. आपको बता दें कि क्वांटम डॉट्स छोटे सेमीकंडक्टर कण होते हैं जो विभिन्न रंगों के प्रकाश को उत्सर्जित कर सकते हैं. LED टीवी केवल लाल, नीले और हरे प्रकाश का उत्सर्जन कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वांटम डॉट्स के कारण QNED टीवी ज्यादा चमकदार रंग देने में सक्षम है. इसके अलावा क्वांटम डॉट्स लाल, नीले और हरे प्रकाश को अधिक प्रभावी ढंग से उत्सर्जित कर सकते हैं. QNED टीवी में बेहतर काले स्तर भी होते हैं. वहीं LED टीवी में ब्लैक रंग को उत्पन्न करने के लिए LED को बंद करना पड़ता है. QNED टीवी में क्वांटम डॉट्स का उपयोग काले रंग को उत्पन्न करने के लिए किया जाता है.

यह LED टीवी की तुलना में बेहतर काले स्तर प्रदान करता है. ऐसे में QNED टीवी LED टीवी के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो एचडी और एलईडी के बजाय QNED TV खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. हालांकि इसकी कीमत बाकी स्मार्ट टीवी के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts