spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Realme 12X 5G: 24GB RAM और 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आया ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स देख रह जाएंगे दंग

Realme 12X 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने हालही में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (Realme 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी नई सीरीज रियलमी 12 सीरीज (Realme 12 Series) को बाजार में उतारा था. अब कंपनी ने इसी सीरीज का नया वैरिएंट Realme 12X 5G को बाजार में लॉन्च कर दिया है. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही 24जीबी रैम भी प्रदान कराया है.

Realme 12X 5G Specs

आपको बता दें कि Realme 12X में 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देती है. वहीं Realme 12X की मोटाई 7.89 मिमी मोटा और वजन 190 ग्राम है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मुहैया कराई गई है. ये बैटरी 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा Realme 12X IP54 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है. साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 12GB+12GB वर्चुअल रैम सेटअप है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Realme 12X के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1399 रुपए कर दी गई है. वहीं 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1599 कर दी गई है. कंपनी ने इस फोन को ब्लूबर्ड और ब्लैक जेड जैसे दो रंगों में उतारा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं इसे अभी चीनी मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts