- विज्ञापन -
Home Trending Viral Love Latter: प्रेमी को मनाने के लिए प्रेमिका ने अपनाया अजीबोगरीब...

Viral Love Latter: प्रेमी को मनाने के लिए प्रेमिका ने अपनाया अजीबोगरीब पैटरी, जानू, कबूतर, रसगुल्ला, टमाटर पता नहीं क्या- क्या नाम दें डाला

- विज्ञापन -

Viral Love Latter: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर प्यार मोहब्बत से जुड़ी कई सारी वीडियो देखें होंगे। कभी प्रेमिका अपने प्रेमी को मनाने के लिए कुछ खास और अट पटी चीजे कर गुजरती हैं, तो कभी प्रेमी अपनी प्रेमिका को मनाने के कुछ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते है। वैसे तो अभी वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुकी है। इस समय सोशल मीडिया पर इस तरह है वीडियो की बौछार होने वाली है।

अक्सर लोग अपनी पार्टनर को मनाने के लिए शेरो शायरी करते नजर आते है। आज के जमाने में लोग ज्यादातर अपने फोन का इस्तेमाल करते है। आज के जमाने में लेटर का इस्तेमाल करते बहुत ही कम लोग दिखते है। आज ऐसी की एक लव स्टोरी हम आपके लिए लेकर आए है। जहां एक प्रेमी ने अपनी रूठी प्रेमिका को मनाने के खत का सहारा लिया है।  

दरअसल इंस्टाग्राम पर एक फनी लेकिन प्यारी प्रेम पत्र (Viral Love Letter) वायरल हो रही है। यह लेटर पढ़ने के बाद किसी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी। ये लव लेटर प्रेमिका द्वारा अपने रूठे प्रेमी के लिए लिखा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लव लेटर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. यह प्रेम पत्र रूठे प्रेमी को मनाने के लिए लिखा गया है, जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी को मनाने के लिए फौजी, मुन्ना, जानू, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे रोचक शब्दों का प्रयोग करती है।

 

यहां पढ़ें गर्लफ्रेंड के लिखे हर शब्द

View this post on Instagram

A post shared by The Adult Humour(TAH)🧿 (@theadulthumour)

View this post on Instagram

A post shared by The Adult Humour(TAH)🧿 (@theadulthumour)

 वायरल हो रहे इस लेटर को पढ़ने के बाद साफ पता चल रहा है कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से किसी वजह से नाराज चल रहा है. इस वायरल हो रहे लव लेटर में प्रेमिका ने टूटी-फूटी हिंदी में लिखा है कि, ‘जानू, मुझे तुम पर शक नहीं है. जब मैं किसी लड़की को तुमसे बात करते देखता हूं तो मेरा दिल दुखता है। बहुत होता है। डियर ना किसी लड़की से बात करना, ना ही मुस्कुराना। जानू, मैं तुम्हें गलत नहीं समझ रहा हूँ..मैं तुमसे प्यार करता हूँ। डार्लिंग, आई लव यू, इसलिए मैं यह कह रहा हूं। कबूतर को मानते हो तो मान लो.. नहीं मानते तो तुम्हारी मर्जी और लाडले, लड़की हो या न हो, उनके घर बिल्कुल मत जाना. मुन्ना, कबूतर माफ़ करना अगर मैंने गलत लिखा है। मैं तुमसे प्यार करता हूँ तुमसे प्यार करता हूँ। सॉरी मुन्ना, अगर कुछ गलत लिख दिया हो तो मेरे कबूतर, लाडले, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला। आई मिस यू।” अब आप ही बताइए, अगर कोई आपको मनाने के लिए इतना प्यारा लव लेटर लिखे तो क्या आप अपनी नाराजगी भूल नहीं जाएंगे और हंसने लगेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version