spot_img
Sunday, January 11, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

अमरोहा नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, अवैध रुप से चल रहे होदियो को किया नष्ट

Amroha News: देश में आए दिन अवैध रुप से चल रहे होदियो पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर भी धंधा पर रोक की कोई उम्मीद नहीं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अमरोहा के इस्लाम नगर का अब सामने आया है जहां अवैध रूप से चल रही होदियो पर नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से पहुंचकर होदियो को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बता दें कि यह अवैध धंधे प्लास्टिक के ड्रम में केमिकल डालकर कॉटन रिसाइक्लिंग किया जा रहा था। इस केमिकल वाले पानी को जमीन पर डालकर पानी को दूषित किया जा रहा इससे कई तरह के बिमारी भी पैदा हो सकती है।

यहां देखें वीडियो…

नगर पालिका का होदियो पर बड़ी कार्रवाई

अमरोहा में अवैध रुप से चल रहे होदियो पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका ने निर्देशित के साथ ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी हवाला दिया है। मामले को लेकर EO बृजेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है। यह पूरा मामला नगर पालिका परिषद अमरोहा के इस्लाम नगर का बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे साफ दिख रहा है कि नगर पालिका की टीम ने JCB से चल रहे अवैध धंधो को बर्बाद करते हुए दिख रहा है।

35 बार चाकू से फिर करंट दिया और उतारा मौत के घाट ..जाने Bahraich violence में मारे गए राम गोपाल की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts