- विज्ञापन -
Home Big News सौतेली मां बनी दुश्मन, 4 साल के बच्चे को गर्म तवा से जलाया,...

सौतेली मां बनी दुश्मन, 4 साल के बच्चे को गर्म तवा से जलाया, मामलें की जांच में जुटी पुलिस

ghaziabad News
ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं, जहां थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के A 1/137 DLF कालोनी भोपुरा में अपनी सास के पास रह रहे थे। राजेश पुत्र रामदास मूल निवासी महराष्ट्र ने डीएलएफ कालोनी की रहने वाली काजल से प्रेम विवाह 8 माह पूर्व कर लिया था राजेश की पहली पत्नी से एक पुत्र गितांशु 4 वर्ष जो कविता और उसकी मां के पास रहता है।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

बता दें कि, तीन दिन पूर्व दोनों ने गितांशु को गर्म तवा पर जबरन बैठा दिया, जिससे बैक जल गया जिसकी शिकायत पुलिस में किया पुलिस ने तहरीर लेकर पुलिस ने दोनों माँ बेटी को हिरासत में ले लिया हैं, वही थाना प्रभारी बृजेश कुमार का कहना हैं तहरीर प्राप्त हो गई हैं जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

13,766 पोलिंग बूथ..1.55 करोड़ मतदाता, कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कल होगा मतदान

- विज्ञापन -
Exit mobile version