- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Jhansi Bus Accident : बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी...

Jhansi Bus Accident : बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूल्हा-दूल्हन समेत 36 घायल!

93
Jhansi Bus Accident: Truck collides with a bus full of wedding guests, one dead, 36 injured including bride and groom!

Jhansi Bus Accident : झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे के रिश्ते के मामा की मौत हो गई। जबकि दूल्हा, दुल्हन समेत 36 बाराती घायल हुए हैं। इसमें 8 घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 48 लोग सवार थे। हादसा मोंठ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाइवे पर मोंठ बाइपास पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने हुआ है।

कानपुर से झांसी आई थी बारात

- विज्ञापन -

कानपुर के कमला टॉवर के पास रहने वाले रमाकांत राजपूत मेहनत मजदूरी करते हैं। उनका बड़ा बेटा सूरज उर्फ वासु (23) बैंक में जॉब करता है। पिछले दिनों वासु की शादी झांसी के पुलिया नंबर 9 निवासी संध्या से तय हुई थी। सगाई के बाद गुरुवार रात को शादी थी।

वासु कानपुर से बारात लेकर शाम करीब 7 बजे झांसी पहुंचा था। रातभर शादी की सारी रस्में हुई। आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विदाई होने के बाद बारात दुल्हन संध्या को लेकर कानपुर जा रही थी। बस में दूल्हा-दुल्हन, दुल्हे का परिवार, रिश्तेदार और जानने वाले करीब 50 लोग सवार थे।

सीएनजी भराने के लिए रुकी थी बस

Jhansi Bus Accident: Truck collides with a bus full of wedding guests, one dead, 36 injured including bride and groom!

बस में सवार दुल्हे के मौसेरे भाई स्वप्निल उर्फ साजन ने बताया कि जब हमारी बस झांसी-कानपुर हाइवे पर मोंठ बाइपास पर पहुंची तो ड्राइवर ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बस रोक ली। बस में सीएनजी गैस भरानी थी, कंडेक्टर गैस के बारे में पूछने के लिए पंप पर गया था। तभी पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने खड़ी बस (Jhansi Bus Accident News) को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस डिवाइडर फांदकर दूसरी लाइन पर जा पहुंची। कुछ बाराती सो रहे थे, तेज धमाके के साथ सबकी नींद टूट गई और सभी रोने पीटने लगे।

कई बाराती बस में फंस गए थे

साजन ने आगे बताया कि टक्कर के बाद बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई बराती सीटों में ही फंसकर रह गए। सूचना पर आसपास के लोग आ गए और फिर पुलिस भी आ गई।

पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दूल्हे के रिश्ते में मामा लगने वाले रमेश राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा 36 बाराती घायल हैं। इसमें से दूल्हे की मौसी रीता, उनकी बेटी गुनगुन, दूल्हे के मामा राजेश वर्मा समेत 8 लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 लोग घायल हैं। इसमें से 8 घायल मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं। इसमें एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हरिमोहन सिंह, मोंठ सीओ झांसी

- विज्ञापन -