- विज्ञापन -
Home Latest News परिवार के साथ मिलकर महिला ने युवक को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर...

परिवार के साथ मिलकर महिला ने युवक को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर इस तरह कर रही थी ब्लैकमेल, जानें पूरा मामला

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: लोग कई तरह के गलत कार्य करते हैं, लेकिन अपने बच्चों को ऐसे कार्यों से बहुत दूर रखते हैं। लेकिन कानपुर में घटित एक घटना में एक महिला ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर एक युवक को हनीट्रैप जैसे मामले में फंसा लिया। आपको यह जानकर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। उसके बाद उसे ब्लैमकमेल कर दस लाख रुपए ऐंठने का प्रयास किया। पीड़ित ने जब असमर्थता जताई तो महिला और उसके परिवार ने दो लाख रुपए वसूले और हर माह पचास हजार रुपए देने को कहा। पीड़ित ने कुछ माह तक रुपए दिए भी, मगर जब पानी सिर से ऊपर हो गया तब पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए बर्रा थाने में तहरीर दी। मगर पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद पीड़ित पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुआ। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बर्रा थाने में महिला उसके पति और बेटे समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

2022 में हुई थी महिला से मुलाकात

- विज्ञापन -

बता दें कि, जरौली फेस 2 निवासी अभय सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उसकी मुलाकात सन 2022 में बारादेवी निवासी महिला से हुई थी। उसी दौरान मोबाइल नम्बर एक दूसरे के साथ साझा किए। महिला से मोबाइल के माध्यम से बातचीत शुरू हो गई। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयीं। महिला ने अप्रैल 2022 में प्रार्थी को अपने कमरे में बुलाया उसे शराब पिलाई। अधिक शराब पीने के कारण अभय नशे में हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी नशे का फायदा उठाकर महिला ने अभय के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उस दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपने दोनों बेटों से बनवा लिए। जब अभय को होश आया तो उसे वही वीडियो और फोटो दिखाए गए।

Noida police: फिर चलीं गोलियां, नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रुपए

फोटो और वीडियो दिखाकर महिला और उसके परिवार वालों ने दस लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। अभय ने तब उनसे कहा कि वह इतने रुपए नहीं दे पाएगा। इस पर महिला और उसके परिजनों ने कहा कि वह दो लाख रुपए एक मुश्त दे और फिर 50 हजार रुपए हर माह देने को कहा। उनके चंगुल से निकलने के लिये अभय ने रकम देने के लिए हां कर दी। उसने अपने दोस्तों से दो लाख रुपए उधार देकर महिला को दे दिए।

हर माह 20 से 30 हजार रूपये दिए

रिपोर्ट के मुताबिक अभय ने महिला के खाते में कुछ माह तक 20 से 30 हजार रुपए जमा भी कराए। मगर जिस महीने रुपए देने में देरी होती थी। महिला और सभी लोग अभय को बुलाकर लात घूसों से मारते- पीटते व भद्दी भद्दी गालियां देते थे। अभय की रिपोर्ट अनुसार आरोपियों ने उसे बैंक की चेके भी साइन कराकर अपने पास रख ली थी। 29 सितम्बर 2024 की रात 8ः35 बजे महिला ने फोन कर बर्रा 8 स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया। वहां पर आरोपियों ने अभय के तमंचा सटाकर फायर किया, मगर वह मिस हो गया। फिर तमंचे की बट से अभय के गले व सिर पर कई वार किए। अभय वहां बेहोश हो गया और आरोपी उसे मरा समझकर वहां से चले गए ।

आरोपियों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

इंस्पेक्टर बर्रा राजेश कुमार शर्मा के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर महिला और उसके परिजनों के खिलाफ हथियार लेकर दंगा करना, गैर कानूनी सभा के साथ हथियार से हमला करना, गैरकानूनी सभा करना, जानबूझकर चोट पहुंचाना, शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपराध करना, जान से मारने की धमकी देना, हत्या का प्रयास और जबरन वसूली की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Noida News: नोएडा में 15 लाख की ठगी, महिला से निवेश के नाम पर जालसाजी

- विज्ञापन -
Exit mobile version