- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur Conference : महिला सांसदों और विधायकों को मिलेगा लजीज कानपुरी स्वाद,...

Kanpur Conference : महिला सांसदों और विधायकों को मिलेगा लजीज कानपुरी स्वाद, सुरक्षा और आयोजन की पूरी तैयारी

Kanpur Conference

Kanpur Conference : कानपुर के बिठूर में 7 और 8 जनवरी को होने वाले महिला सांसदों और विधायकों के सम्मेलन के दौरान माननीयों को कानपुर के प्रसिद्ध और लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला सांसद और विधायक शिरकत करेंगी।

- विज्ञापन -

सम्मेलन में आने वाले माननीयों को कानपुर का प्रसिद्ध मलाई मक्खन, खस्ता, ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी, पानी के बताशे और चाट का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। इसके लिए होटल में विशेष रूप से स्टॉल लगाए गए हैं। कानपुर की लजीज खाने-पीने की चीजें माननीयों को इस सम्मेलन का खास अनुभव देंगी।

सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम

सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है ताकि सम्मेलन में कोई भी समस्या न उत्पन्न हो।

यह भी पढ़ें : गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का दर्द… कहा- “मुझे जबरन रिटायर किया गया”

सम्मेलन समाप्त होने के बाद माननीयों को कानपुर के पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें बिठूर के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ जेके मंदिर और ग्रीन पार्क की विजिटर गैलरी शामिल हैं। इस भ्रमण में उन्हें कानपुर के इतिहास और पौराणिक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए लग्जरी बसों का इंतजाम किया गया है।

कौन-से अतिथि सम्मेलन में हुए शामिल ?

इस सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होंगे। 7 जनवरी की शाम को रंगारंग प्रस्तुति भी होगी, जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version