- विज्ञापन -
Home Big News जनता बोली बिजली नहीं आ रही है,मंत्री जी बोले- ‘जय श्रीराम’, वीडियो...

जनता बोली बिजली नहीं आ रही है,मंत्री जी बोले- ‘जय श्रीराम’, वीडियो वायरल

Minister AK Sharma
Minister AK Sharma

Minister AK Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री आम लोगों के बीच पहुँचते हैं। वीडियो की शुरुआत में लोग बड़ी उम्मीदों के साथ मंत्री जी का स्वागत करते नज़र आते हैं। लोग हाथों में माला, नारे और उम्मीद की चिंगारी लिए मंत्री जी के इर्द-गिर्द जमा हो जाते हैं। लेकिन कुछ ही सेकंड में इस ‘राज्य सभा’ ​​का रंग बदल जाता है, जब भीड़ स्वागत से हटकर अपनी असली समस्याएं बताने लगती है। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि कैसे आम लोगों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।

बिजली की शिकायत पर मंत्री जी ने लगाया नारा

- विज्ञापन -

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक-एक करके लोग बोलना शुरू करते हैं। कोई कहता है, “मंत्री जी, आपने 24 घंटे बिजली का वादा किया था, लेकिन असल में हमें 3 घंटे भी नहीं मिल रही।” कोई आगे कहता है, “पूरा व्यापारी वर्ग परेशान है, कुछ कीजिए।” उनके चेहरे पर उदासी, आवाज़ में शिकायत और दिल में जलन साफ़ दिखाई दे रही है। लेकिन इन सब शिकायतों के बीच मंत्री जी का रवैया ऐसा था मानो उन्होंने कुछ सुना ही न हो। लोग बोलते रहे, मंत्री जी चुप रहे। लेकिन जब शिकायतें बंद नहीं हुईं, तो बिजली की बात करते-करते मंत्री जी का मूड अचानक बदल गया। उन्होंने अचानक ज़ोर-ज़ोर से “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू कर दिए। जनता चौंक गई, लेकिन फिर कुछ ही पलों में वे भी नारे लगाने लगे। शायद यह आदत है, शायद दबाव है या शायद उम्मीद की आखिरी लौ को बचाने की कोशिश।

 सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

यह दृश्य इतना प्रतीकात्मक है कि शब्द कम पड़ जाते हैं। लोग बिजली न होने का रोना रो रहे हैं और जवाब में उन्हें धार्मिक नारों का शोर सुनाई दे रहा है। थोड़ी ही देर में मंत्री जी गाड़ी में बैठते हैं, हाथ हिलाते हैं और वहाँ से चले जाते हैं। पीछे रह जाती है वही अधूरी उम्मीद, अधूरी बिजली और नारेबाजी की थकान। अब वीडियो को लेकर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो एडिटेड हो सकता है, तो कुछ इसे प्रशासन की अक्षमता बता रहे हैं।

सबीह खान बने एप्पल के नए सीओओ: मुरादाबाद से सिलिकॉन वैली तक का सफर

- विज्ञापन -
Exit mobile version