- विज्ञापन -
Home Latest News पहले बीजेपी से मिला धोखा! अब पार्टी में ही शुरु हो गई...

पहले बीजेपी से मिला धोखा! अब पार्टी में ही शुरु हो गई बगावत, संजय निषाद पर लगा ये बड़ा आरोप

Uttar Pradesh By-Election 2024
Uttar Pradesh By-Election 2024

Uttar Pradesh By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है, चुनाव के चलते पार्टियों में तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि कल यानी कि 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख थी। इस चुनाव की बात करें तो ये सीधे-सीधे भाजपा और सपा की लड़ाई है। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर निषाद पार्टी दावा कर रही थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यहां भी अपनी पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। सुचिस्मिता मौर्य को टिकट मिलने और नामांकन दाखिल करने के बाद निषाद पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहीं पुष्पलता बिंद ने बगावत शुरू कर दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

‘संजय निषाद ने टिकट देने के नाम पर शोषण किया’

- विज्ञापन -

बता दें कि, पुष्पलता बिंद के पति हरिशंकर बिंद ने निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, संजय निषाद ने टिकट देने के नाम पर उन्हें मिर्जापुर से लखनऊ, दिल्ली बुलाकर शोषण किया है। उन्होंने दिल्ली बुलाकर 10 लाख रुपये नकद लिए, इसके साथ ही आवेदन शुल्क के नाम पर पांच लाख रुपये नकद लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि मिर्जापुर में जो भी कार्यक्रम हुए, उसमें वाहन, खाने-पीने का खर्च प्रत्याशी ने ही उठाया है।

Ratan Tata द्वारा बनाया गया नियम Noel Tata को Tata Sons का चेयरमैन नहीं बनने देगा, जानिए क्यों?

संजय निषाद पर लगाया बड़ा आरोप

हरिशंकर बिंद ने आगे कहा कि, जो भी निषाद पार्टी के पदाधिकारी आते थे, वे 20000 से लेकर 50000 तक विदाई लेते थे। संजय निषाद की तरफ से चुनाव लड़ रहीं पुष्पलता बिंद ने 6 महीने के अंदर कार्यक्रमों और विदाई के नाम पर 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए हैं। टिकट फाइनल होने पर 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। 6 महीने तक हमें बेवकूफ बनाकर जो विश्वासघात किया है, उसके बदले में हमारा समाज इस चुनाव में हमारे साथ विश्वासघात करेगा। हम भी घर-घर जाकर अपने समाज से विश्वासघात करने की अपील करेंगे।

जानिए कौन हैं पुष्पलता बिंद?

दरअसल, पुष्पलता बिंद निषाद पार्टी से टिकट की दावेदार थीं। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। पुष्पलता बिंद मझवां विधानसभा के वीरपुर की रहने वाली हैं। पेशे से शिक्षिका थीं, वर्तमान में वह ग्राम प्रधान हैं, उनका परिवार तीन पांच साल तक ग्राम प्रधान रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में वह बसपा से चुनाव लड़ीं और 52990 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य, समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद और बहुजन समाज पार्टी से दीपक तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है।

कहीं आपकी बीमारी का कारण पूर्व जन्म के कर्म तो नहीं ?

- विज्ञापन -
Exit mobile version