- विज्ञापन -
Home Latest News ‘हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा….’,BJP युवा मोर्चा ने BHU गेट...

‘हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा….’,BJP युवा मोर्चा ने BHU गेट पर लगाया ऐसा पोस्टर मचा गया बवाल 

BJP Yuva Morcha
BJP Yuva Morcha

BJP Yuva Morcha: बीते कुछ दिनों पहले बांग्लादेश का हालत के बारे में किसी से छिरा नहीं है। जिसके बाद अब बांग्लादेश का उदाहरण अब अपने देश में भी दिया जाने लगा है। वहीं कुछ दिनों पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ‘बटोगे तो कटोगे’ बयान दिया गया था। जिसके बाद अब इसपर सियासत गरमा गई है। क्योंकि सीएम के बयान का असर सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इसकी हवा अब झारखंड और माहाराष्ट्र विधानसभा में भी दिखने लगा है। यूपी में होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे को जोड़ते हुए देखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है जहां BHU के गेट पर भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगया है जिसपर साफ लिखा गया है कि ‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बाग्लादेश जैसे कटेंगे’ जो कि अब ये चर्चा का विषय बन गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

‘हिंदू जाति में बटेंगे तो बाग्लादेश जैसे कटेंगे’

- विज्ञापन -

जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर यूपी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इस राजनीतिक सरगर्मी से अछूता नहीं है। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के ठीक बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर साफ लिखा है कि, ‘अगर हिंदुओं को जातियों में बांटा गया तो बांग्लादेश की तरह कट जाएंगे… फैसला आपका है’। बैनर लगाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने बैनर पर अपनी तस्वीर और नाम भी छपवाया है। उसने अपना नाम विवेक सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी महानगर मंत्री बताया है।

Ghaziabad: गाजियाबाद कोर्ट में विवाद के बाद वकीलों की हड़ताल, पूरे यूपी में प्रदर्शन

‘भारत में हिंदुओं को एक साथ आना चाहिए’

इसा मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के वाराणसी महासचिव विवेक सिंह ने कहा है कि अगर हिंदू अब भी जातियों में बंटे रहे तो देश की हालत बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘अगर बंटे रहोगे तो कट जाओगे’ का समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को संदेश देने के लिए यह पोस्टर लगाया गया है। विवेक सिंह ने कहा कि मैं सनातन धर्म और हिंदू धर्म को मानने वालों को संदेश देना चाहता हूं कि भारत में हिंदुओं को एक साथ आना चाहिए और भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए।

मेरठ में वसूलीबाज पुलिसकर्मियों का गिरोह बर्खास्त, झूठी कॉल से करते थे वसूली

- विज्ञापन -
Exit mobile version