spot_img
Tuesday, October 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bajaj और TVS की इन बाइक्स में सीधी भीड़ंत, फीचर्स देख चकराए लोग, जानें कीमत

200cc bikes: युवाओं को तेज रफ्तार बाइक पसंद आती हैं, ये बाइक्स स्टाइलिश लुक के साथ डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडंवास सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। बाजार में ऐसी ही दो बाइक हैं Bajaj Pulsar NS200 और TVS Apache RTR 200 4V. आइए आपको इन दोनों के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Bajaj Pulsar NS200 दिखने में बेहद बोल्ड लगती है, इसमें कुल 159.5 kg का वजन है। Apache RTR 200 4V में 197.75 cc का इंजन पावर दिया गया है, जो सड़क पर 41.9 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करता है। Bajaj की सीट हाइट 805 mm की है। बजाज की इस बाइक में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। TVS की बाइक शुरुआती कीमत 1,41 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलती है। बाइक का टॉप मॉडल 1,73 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है।

Bajaj Pulsar NS200

  • हाई स्पीड के लिए 24.13 bhp की पावर पर 9750 rpm जनरेट करती है।
  • बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक।
  • बाइक में 36 Kmpl की माइलेज और 199cc का इंजन मिलता है।
  • बाइक में सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन आता है।
  • आरामदायक सफर के लिए यूएसडी और गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

 

TVS Apache RTR 200 4V

  • बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • टीवीएस की यह बाइक 800 mm की सीट हाइट के साथ आती है।
  • बाइक में दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
  • खराब रास्तों के लिए इसमें 20.54 bhp की पावर और 17.25 Nm का टॉर्क मिलता है।
  • तेज स्पीड में बाइक को कंट्रोल करने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • एलईडी हेडलाइट और डीआरएल आते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts